भारत के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की तरह अब इंग्लैंड का एक नाबालिग क्रिकेटर सुर्खियों में है। 15 साल के थियो लेमी ने अंडर-18 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी दोहरा शतक जड़ दिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बाद अब इंग्लैंड में भी एक किशोर क्रिकेटर का जलवा देखने को मिला है। महज 15 साल के थियो लेमी ने अंडर-18 काउंटी चैंपियनशिप में ऐसी पारी खेली, जिसने इंग्लिश क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। लेमी ने 196 गेंदों में 213 रन बनाकर धमाकेदार दोहरा शतक जड़ दिया, जिसमें 27 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
छठे नंबर पर आकर खेली तूफानी पारी
मैच समरसेट बनाम ग्लूस्टरशायर यंग क्रिकेटर्स के बीच खेला जा रहा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी समरसेट की टीम की शुरुआत साधारण रही, लेकिन छठे नंबर पर आए थियो लेमी ने खेल का रुख बदल दिया। उन्होंने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट करने में सफल नहीं हुआ और अंत में वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
थियो लेमी सिर्फ एक धुरंधर बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि एक राइट-आर्म मीडियम पेसर भी हैं। वह खुद को बैटिंग ऑलराउंडर मानते हैं और टीम के लिए दोनों विभागों में योगदान देने का लक्ष्य रखते हैं। इसी साल की शुरुआत में वह समरसेट की एकेडमी से जुड़े, जहां से उन्होंने अपने खेल को नए स्तर तक पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका में भी दिखा चुके हैं जलवा
लेमी का क्रिकेट सफर सिर्फ इंग्लैंड तक सीमित नहीं है। इस साल की शुरुआत में वह स्कूल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दक्षिण अफ्रीका गए, जहां उन्होंने सेंट स्टिथियंस स्कूल के लिए खेलते हुए 62 गेंदों में नाबाद 128 रन की पारी खेली थी। उनकी यह पारी भी खूब चर्चा में रही थी। थियो ने 2024 में अपने क्लब ब्रैडनिंच और केंटिसबेयर सीसी को डेवोन प्रीमियर लीग का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उस सीज़न में उन्होंने कई निर्णायक पारियां खेलीं और महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए, जिससे उनकी ऑलराउंड क्षमताओं पर क्रिकेट जगत की नजरें टिक गईं।
क्रिकेट फैंस लेमी की तुलना भारत के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में अंडर-19 क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। वैभव की तरह ही लेमी भी कम उम्र में बड़ी पारियां खेलने की क्षमता रखते हैं।