इंग्लैंड टेस्ट टीम को भले ही लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ जीत मिली हो, लेकिन इसके बाद आईसीसी (ICC) ने उन पर बड़ी कार्रवाई कर दी है। आईसीसी ने इंग्लैंड के 2 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स काट लिए हैं और साथ ही पूरी टीम पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया है।
ICC Latest Action on England Team: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test IND vs ENG) के खत्म होते ही आईसीसी (ICC) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर बड़ी कार्रवाई कर दी है। स्लो ओवर रेट के चलते इंग्लैंड के दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक काट दिए गए हैं। इसके साथ ही टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी ठोका गया है। इस कार्रवाई का असर सीधा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर पड़ा है।
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड पर कार्रवाई, WTC प्वाइंट्स में गिरावट
लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन स्लो ओवर रेट (धीमी ओवर गति) के कारण टीम को आईसीसी से बड़ा झटका झेलना पड़ा। आईसीसी के अनुसार, इंग्लैंड की टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे करने में नाकाम रही, जिसके कारण टीम के 2 अंक काट लिए गए। इससे पहले इंग्लैंड के खाते में 24 अंक थे, लेकिन अब यह घटकर 22 अंक हो गए हैं।
इस पेनल्टी के चलते इंग्लैंड का पॉइंट्स प्रतिशत (PCT) भी गिरा है। पहले इंग्लैंड का PCT 66.67% था, जो अब घटकर 61.11% हो गया है। इस गिरावट के बाद इंग्लैंड WTC टेबल में दूसरे स्थान से फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि श्रीलंका दूसरे पायदान पर आ गया है।
खिलाड़ियों की जेब पर भी पड़ा असर, 10% मैच फीस का जुर्माना
आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, अगर कोई टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाती तो प्रति ओवर 5% जुर्माना लगता है। इंग्लैंड टीम के खिलाफ यही नियम लागू हुआ। इस आधार पर खिलाड़ियों की मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस पेनल्टी को स्वीकार कर लिया है, इसलिए किसी तरह की औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।
इस जुर्माने की पुष्टि एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के सदस्य रिची रिचर्डसन ने की। यह आरोप मैदानी अंपायर पॉल रीफेल और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद द्वारा लगाए गए थे। इसके समर्थन में थर्ड अंपायर अहसान रजा और चौथे अंपायर ग्राहम लॉयड ने भी अपनी सहमति दी।
WTC प्वाइंट्स टेबल में बदलाव का असर
इंग्लैंड को इस कार्रवाई से WTC की रेस में नुकसान उठाना पड़ा है। श्रीलंका ने फायदा उठाते हुए अब दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। भारत पहले से ही इस हार के बाद अंक तालिका में नीचे बना हुआ है। इंग्लैंड के फैंस के लिए यह खबर वाकई निराशाजनक है क्योंकि टीम ने भले ही लॉर्ड्स टेस्ट में रोमांचक जीत हासिल की हो, लेकिन इस लापरवाही की कीमत अंक गंवाकर चुकानी पड़ी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई 2025 से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस समय इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत के लिए यह मैच करो या मरो जैसा होगा, क्योंकि हारने पर सीरीज हाथ से निकल सकती है।