Pune

राधिका मर्डर केस: बेटी की हत्या के बाद अब पिता ने मांगी फांसी, लेकिन वजह अब भी बनी पहेली

राधिका मर्डर केस: बेटी की हत्या के बाद अब पिता ने मांगी फांसी, लेकिन वजह अब भी बनी पहेली

गुरुग्राम की टेनिस कोच राधिका यादव की हत्या उसके पिता ने कर दी। जुर्म कबूल करने के बावजूद वजह साफ नहीं है। गांव वालों के तानों या कमाई से जुड़ा कारण भी संदिग्ध है।

Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव की हत्या ने सभी को झकझोर दिया है। इस मामले में आरोपी पिता दीपक यादव ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बेटी को गोली मारी और अब अदालत में खुद के लिए फांसी की मांग कर रहा है। लेकिन इस कत्ल के पीछे की असली वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है। सवाल है कि क्या वाकई गांव वालों के तानों ने एक पिता को ऐसा कदम उठाने पर मजबूर किया या फिर सच्चाई कुछ और है।

इंस्टाग्राम पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं

राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट था। उसके केवल 69 फॉलोअर्स थे और वह 67 लोगों को फॉलो करती थी। सभी जानने वाले थे, जिनमें दोस्त और कोच शामिल हैं। उसने कुल 6 पोस्ट डाले थे। आखिरी पोस्ट अप्रैल 2025 में एक ऐड शूट का था। उसके पोस्ट में कुछ भी ऐसा नहीं दिखता जो किसी भी माता-पिता को नाराज कर दे। ऐसे में सोशल मीडिया को हत्या की वजह मानना गलत होगा।

एफआईआर में तानों की वजह बताई गई

एफआईआर में लिखा गया है कि दीपक यादव गांव वालों के तानों से परेशान था। उन पर आरोप था कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। लेकिन वजीराबाद गांव के लोगों के मुताबिक दीपक और उसका परिवार काफी प्रभावशाली है। उसकी महीने की आय 20 से 22 लाख रुपये किराए से आती थी। ऐसे में उसे बेटी के पैसों की जरूरत क्यों होती। गांव वालों का यह भी कहना है कि कोई भी दीपक को ताना देने की हिम्मत नहीं करता।

राधिका की कमाई और अकादमी पर संदेह

शुरुआत में कहा गया कि राधिका ने गुरुग्राम में टेनिस अकादमी खोली थी। लेकिन सच्चाई ये है कि उसने कोई स्थायी अकादमी नहीं खोली थी। वह अलग-अलग टेनिस अकादमियों को किराए पर लेकर बच्चों को कोचिंग देती थी। ऐसे में यह दावा भी कमजोर पड़ता है कि राधिका की कमाई इतनी ज्यादा थी कि उसका पिता उस पर आश्रित हो गया हो।

ना अफेयर, ना कोई पारिवारिक तनाव

जांच में अब तक राधिका के किसी प्रेम संबंध का भी पता नहीं चला है। एक पुराने म्यूजिक वीडियो को लेकर इनामुल नामक युवक से नाम जोड़ा गया लेकिन वह लंबे समय से दुबई में है और दोनों का रिश्ता पूरी तरह प्रोफेशनल था।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि परिवार ने राधिका पर पाबंदियां लगाई थीं। लेकिन तथ्य बताते हैं कि वह कई बार विदेश जाकर टेनिस टूर्नामेंट में भाग ले चुकी थी। अगर परिवार इतना सख्त होता तो विदेश यात्रा कैसे संभव होती।

प्लानिंग से हुआ कत्ल? दोस्त का दावा

राधिका की दोस्त हिमांशिका ने एक वीडियो में दावा किया कि दीपक यादव ने कत्ल की योजना पहले ही बना ली थी। राधिका के भाई को उस दिन घर से बाहर भेजा गया और उसके पालतू डॉगी को भी दूर रखा गया।

कत्ल की सुबह क्या हुआ

10 जुलाई की सुबह साढ़े 10 बजे राधिका के चाचा कुलदीप यादव को गोली की आवाज सुनाई दी। वह ऊपर पहुंचे तो राधिका किचन में खून से लथपथ पड़ी थी। पास में लाइसेंसी रिवॉल्वर मिला जो दीपक यादव के नाम पर है। रिवॉल्वर से कुल पांच गोलियां चलाई गई थीं।

घर में कौन-कौन था

कत्ल के वक्त घर में दीपक, उसकी पत्नी मंजू और राधिका ही थे। मंजू दूसरे कमरे में बुखार के कारण लेटी थीं। बेटा धीरज घर पर नहीं था। पहले दीपक ने कहा कि वह प्रॉपर्टी के काम से बाहर था लेकिन सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ कि वह दूध लेने गांव गया था।

Leave a comment