आईपीएल 2026 की तैयारी शुरू हो चुकी है। भले ही अगला सीजन मार्च 2026 से शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही टीमें अपने स्क्वाड को तैयार करने में जुट जाएंगी। इस बार की नीलामी और रिटेंशन को लेकर कुछ अहम जानकारी सामने आई है, जो टीमों और फैंस दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2026 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। भले ही टूर्नामेंट में अभी समय बाकी है, लेकिन उससे पहले प्लेयर ऑक्शन और उससे भी पहले टीमों द्वारा अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसी बीच, आईपीएल के अगले सीजन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें सामने आई हैं, जो फ्रेंचाइजी और फैंस दोनों के लिए बेहद अहम मानी जा रही हैं।
13 से 15 दिसंबर के बीच होगा आईपीएल 2026 का ऑक्शन
आईपीएल के अगले सीजन के लिए ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। हालांकि इस बार यह मेगा ऑक्शन नहीं बल्कि मिनी ऑक्शन होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर 2025 के बीच किसी भी दिन आयोजित किया जा सकता है। बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अभी तक किसी एक दिन को फाइनल नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही तारीख का ऐलान किया जाएगा। इस बार ऑक्शन भारत में ही आयोजित होने की संभावना अधिक है।
पिछले दो सीजन में नीलामी भारत से बाहर हुई थी, लेकिन इस बार ऑक्शन भारत में होगा। कोलकाता या बेंगलुरु को इस साल के ऑक्शन के लिए मुख्य संभावित स्थान माना जा रहा है। हालांकि, अगर कोई नया वेन्यू सामने आता है तो यह भी चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
रिटेंशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर
टीमें अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची 15 नवंबर 2025 तक बीसीसीआई को सौंपेंगी। इस दिन देर शाम तक सभी दस टीमें अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की अंतिम लिस्ट भेजेंगी। टीमें मिनी ऑक्शन से पहले आमतौर पर बहुत बड़े बदलाव नहीं करतीं। लेकिन इस बार आईपीएल 2025 के प्रदर्शन के आधार पर कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
जो टीमें आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन कर चुकी हैं, उनमें राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स प्रमुख हैं। इन टीमों में स्क्वाड में बदलाव की संभावना सबसे ज्यादा है। अन्य टीमों में भी बदलाव हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल कोई बड़े खिलाड़ियों के नाम सामने नहीं आए हैं। अब जब तारीखें सामने आ चुकी हैं, टीमें अपने खिलाड़ियों से बातचीत कर रिटेन और रिलीज की योजना बनाना शुरू कर देंगी। यह फैंस के लिए भी उत्सुकता का समय है कि कौन सा स्टार खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलता नजर आएगा।