आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अपनी टीम में बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रही है। पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा और यही कारण है कि फ्रेंचाइजी अब तीन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने की योजना बना रही है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2026 की तैयारी शुरू हो चुकी है और टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड में बदलावों पर विचार-मंथन तेज कर दिया है। इसी क्रम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी बड़े फैसले लेने की तैयारी में है। पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था। कार्यवाहक कप्तान रियान पराग, युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया, बावजूद इसके राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में नौवें नंबर पर रही। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट अब कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने और स्क्वॉड में बदलाव करने की योजना बना रहा है।
संजू सैमसन का जाना लगभग तय
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को टीम से बाहर करने की चर्चाएं सबसे ज्यादा हैं। सूत्रों के मुताबिक, फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज करने का मन बना लिया है। पिछले सीजन में चोटों के चलते सैमसन सिर्फ 9 मैच ही खेल पाए थे और बल्ले से उनका प्रदर्शन भी प्रभावित रहा।
संजू ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 2013 में IPL करियर की शुरुआत की थी और तब से वह टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से रहे हैं। राजस्थान के लिए अब तक उनके 4704 रन हैं। हालांकि लगातार चोटें और कप्तानी का दबाव उनके प्रदर्शन को प्रभावित करता रहा है।
महीश तीक्ष्णा और शिमरोन हेटमायर पर भी लटकी तलवार
श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा को राजस्थान ने पिछले सीजन में 4.40 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था। लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। तीक्ष्णा ने पूरे सीजन में केवल 11 विकेट लिए, उनकी इकॉनमी 9.26 और औसत 37 से ज्यादा रही। टीम मैनेजमेंट अब ऐसे गेंदबाज की तलाश में है जो पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में प्रभावशाली साबित हो सके। ऐसे में तीक्ष्णा को रिलीज कर राजस्थान बेहतर स्पिन विकल्पों की ओर रुख कर सकती है।
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन से गिरावट पर है। 11 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए हेटमायर ने 2025 में 14 मैचों में सिर्फ 239 रन बनाए। फिनिशर की भूमिका में उनका प्रदर्शन टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। 2022 सीजन के बाद से हेटमायर एक भी सीजन में 300 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। राजस्थान रॉयल्स अब उन्हें रिलीज कर किसी नए फिनिशर या विदेशी पावर-हिटर पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है।