श्रीलंका क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा चोट के कारण बाहर हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: श्रीलंका की क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 29 अगस्त से दो मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी, जिसके बाद 3 सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने 17 खिलाड़ियों का स्क्वॉड घोषित किया है। इसमें वनिंदु हसरंगा को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि वह चोटिल होने की वजह से इस सीरीज से बाहर हैं।
वनिंदु हसरंगा का बाहर होना टीम को बड़ा झटका
टीम की कमान चरिथ असलंका के हाथों में होगी। यही कप्तान 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में श्रीलंका का नेतृत्व करेंगे। हालांकि, एशिया कप के लिए अभी तक स्क्वॉड का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि टी-20 सीरीज के 17 सदस्यीय स्क्वॉड में से अधिकांश खिलाड़ी वहां शामिल होंगे।टी-20 टीम में शामिल खिलाड़ियों में पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस और दासुन शनाका जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।
ये सभी पिछले कुछ समय में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और टीम के लिए अहम योगदान देने की क्षमता रखते हैं। वनिंदु हसरंगा चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह श्रीलंका के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि हसरंगा टीम के प्रमुख ऑलराउंडर और मुख्य गेंदबाज हैं। उनके बाहर होने से टीम को अपनी रणनीति बदलनी पड़ सकती है और अन्य खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।
स्टार तेज गेंदबाज की हुई वापसी
टी-20 स्क्वॉड में तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की वापसी हुई है। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नजरअंदाज किया गया था, लेकिन अब उन्होंने टी-20 स्क्वॉड में जगह बनाई है। पथिराना की वापसी से श्रीलंका की गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी। श्रीलंका टीम का इस साल का टी-20 प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है।
जुलाई 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ घर पर खेली गई पिछली टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस साल अब तक श्रीलंका ने एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज टीम के लिए फॉर्म सुधारने का अवसर साबित हो सकती है।
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, विशेन हलंबगे, दासुन शनाका, दुनिथ वेलालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षाना, दुशान हेमंथा, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना।