Columbus

‘जिमी जिमी गर्ल’ किम यशपाल: 32 साल से गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं डैनी डेन्जोंगपा की पूर्व प्रेमिका

‘जिमी जिमी गर्ल’ किम यशपाल: 32 साल से गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं डैनी डेन्जोंगपा की पूर्व प्रेमिका

हिंदी सिनेमा के खलनायक और सुपरस्टार डैनी डेन्जोंगपा न केवल अपनी स्क्रीन पर अदाकारी के लिए जाने जाते थे, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही। डैनी का नाम उस दौर की टॉप एक्ट्रेस परवीन बाबी के साथ भी जुड़ा, लेकिन उन्होंने बाद में सिक्किम की राजकुमारी गावा से शादी की। 

एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड के सबसे खूंखार खलनायकों में डैनी डेन्जोंगपा का नाम हमेशा लिया जाता है। पद्मश्री से सम्मानित और बुद्धिस्ट परिवार में जन्मे डैनी ने पर्दे पर ऐसे खलनायक के किरदार निभाए जो आज भी दर्शकों के जहन में जीवित हैं। लेकिन अपने फिल्मों के किरदारों की तुलना में वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे।

एक समय पर डैनी, 60-70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस परवीन बाबी को डेट कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने सिक्किम की राजकुमारी गावा से शादी कर ली। इसके अलावा, डैनी का नाम बॉलीवुड की एक और हसीना किम यशपाल से भी जुड़ा था, जो वर्षों से बड़े पर्दे और लाइमलाइट से दूर हैं। किम यशपाल ने काफी पहले ही इंडस्ट्री छोड़ दी थी और फिल्मों से दूरी बना ली थी।

80 के दशक में करियर की शुरुआत

किम यशपाल का असली नाम सत्यकिम यशपाल है। उन्होंने 1980 के दशक में फिल्मों में कदम रखा और ‘फिर वही रात’ तथा ‘डिस्को डांसर’ (1982) जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की। ‘जिमी जिमी गर्ल’ के रूप में उनका नाम दर्शकों के दिलों में जगह बना गया। किम ने मुंबई आकर डांस मास्टर गोपी कृष्णा से कथक सीखना शुरू किया और इसी दौरान फिल्मों में करियर की शुरुआत की। 

उनकी किस्मत तब खुली जब शशि कपूर के जरिए उन्हें निर्देशक एन.एन. सिप्पी से मिलवाया गया। सिप्पी उस समय हॉरर फिल्म फिर वही रात पर काम कर रहे थे, जिसमें किम को लीड हीरोइन के रूप में साइन किया गया। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

डैनी डेन्जोंगपा से डेटिंग के चर्चे

‘फिर वही रात’ के सेट पर किम और डैनी के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। मीडिया और फैंस में इनके अफेयर की चर्चाएं खूब हुईं। किम ने 2021 में ‘द डेली आई इन्फो’ को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें डैनी से अफेयर के चलते फिल्मों में अवसर मिले। हालांकि, किम ने बाद में निराशा महसूस की। उन्हें अधिकतर या तो डांस नंबर मिले या ऐसे रोल जिनमें कम कपड़े पहनने की शर्त थी। 

1988 में आई फिल्म कमांडो में उन्हें दमदार भूमिका मिली, लेकिन स्क्रीन पर उनका समय आधा ही दिखाया गया। इस कारण किम को काफी दुख हुआ और उन्होंने धीरे-धीरे इंडस्ट्री से दूरी बनानी शुरू की।

Leave a comment