साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से उनकी और रश्मिका मंदाना के बीच रिश्ते की अफवाहें चल रही थीं, जिन पर अब खुद विजय ने चुप्पी तोड़ दी है।
Vijay Deverakonda on Relationship: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने आखिरकार वो कह दिया जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। एक इंटरव्यू में जब उनसे उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बेझिझक स्वीकार कर लिया कि वह सिंगल नहीं हैं। यह पहली बार है जब विजय ने इतने सीधे तरीके से अपने निजी जीवन को लेकर बयान दिया है, जिससे एक बार फिर उनके और रश्मिका मंदाना के रिश्ते की चर्चाएं गर्म हो गई हैं।
'मैं 35 साल का हूं और सिंगल नहीं हूं'
'हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' को दिए गए एक हालिया इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "मैं 35 साल का हूं और मैं सिंगल नहीं हूं।" इस जवाब ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। वर्षों से विजय और रश्मिका के बीच रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन दोनों ही सितारे हमेशा इससे कतराते रहे। हालांकि विजय ने इस बार भी किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका यह बयान इशारों में बहुत कुछ कह गया।
रिश्ते को प्राइवेट क्यों रखना चाहते हैं विजय?
जब विजय से पूछा गया कि उन्होंने अब तक इस बारे में खुलकर बात क्यों नहीं की, तो उन्होंने बड़ी संवेदनशीलता से जवाब दिया। विजय ने कहा, "जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं, तो आप नहीं चाहते कि वह रिश्ता अफवाहों, मीडिया की चकाचौंध और गॉसिप का हिस्सा बने। मैं चाहता हूं कि मेरा यह निजी हिस्सा केवल मेरा रहे। यह बयान उन तमाम सेलेब्स के लिए भी एक संदेश है जो पब्लिक फिगर होने के बावजूद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर परेशान रहते हैं।
प्रोफेशनल और निजी जीवन में संतुलन की कोशिश
विजय ने बताया कि वह हमेशा अपनी प्रोफेशनल पहचान को अलग रखते हैं। उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि लोग मेरे काम के लिए मुझे जानें, न कि मेरी निजी जिंदगी की सुर्खियों के लिए। कई बार लगता है कि काश 'विजय देवरकोंडा – सुपरस्टार' को मैं किसी और को दे पाता और खुद बस एक आम आदमी की तरह जीता।