Columbus

Kagiso Rabada Records: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कगिसो रबाडा के पास इरफान पठान और इमरान ताहिर को पछाड़ने का मौका

Kagiso Rabada Records: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कगिसो रबाडा के पास इरफान पठान और इमरान ताहिर को पछाड़ने का मौका

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अगस्त से शुरू हो रही है। इस सीरीज में खास ध्यान रहेगा साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाडा पर, जिनके पास वनडे क्रिकेट में महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

स्पोर्ट्स न्यूज़: साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के पास आगामी ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है। रबाडा अगर सिर्फ 6 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वह भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और साउथ अफ्रीका के ही पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर से वनडे क्रिकेट में आगे निकल जाएंगे।

रबाडा बनाम पठान और ताहिर

  • इरफान पठान ने अपने वनडे करियर में 120 मैचों में 173 विकेट हासिल किए।
  • इमरान ताहिर ने 107 मैचों में 173 विकेट चटकाए।
  • कगिसो रबाडा अब तक 106 मैचों में 168 विकेट ले चुके हैं।

इस तरह रबाडा को दोनों दिग्गज गेंदबाजों से आगे निकलने के लिए महज 6 विकेट की दरकार है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट पंडितों का मानना है कि वह यह उपलब्धि आसानी से हासिल कर सकते हैं।

वनडे क्रिकेट में रबाडा का प्रदर्शन

  • मैच: 106
  • विकेट: 168
  • औसत (Bowling Average): 27.45
  • बेस्ट बॉलिंग: 16 रन देकर 6 विकेट
  • इकॉनमी रेट: 5.08

यह आंकड़े बताते हैं कि रबाडा कितने भरोसेमंद गेंदबाज हैं। साउथ अफ्रीका की कई जीतों में उनकी गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले का फॉर्म

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 सीरीज में भी रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने तीन मुकाबलों में 5 विकेट चटकाए। हालांकि, यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की थी। अब वनडे सीरीज में रबाडा और साउथ अफ्रीकी टीम की नजरें मजबूत वापसी पर होंगी। रबाडा अगर 6 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह 174 विकेट लेकर पठान और ताहिर दोनों को पीछे छोड़ देंगे।

साउथ अफ्रीका के लिए यह सीरीज विश्व कप की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ मजबूत माने जाते हैं, ऐसे में रबाडा की गेंदबाजी कसौटी पर होगी।

Leave a comment