Pune

कानूनी मामलों पर सलाह नहीं देगा ChatGPT, कई संवेदनशील विषयों को लेकर कंपनी ने बदले नियम

कानूनी मामलों पर सलाह नहीं देगा ChatGPT, कई संवेदनशील विषयों को लेकर कंपनी ने बदले नियम

OpenAI ने ChatGPT के उपयोग नियम बदल दिए हैं. अब यह एआई टूल मेडिकल, लीगल और फाइनेंस जैसे संवेदनशील मामलों पर स्पेसिफिक सलाह नहीं देगा. कंपनी ने यह कदम उन घटनाओं के बाद उठाया है, जिनमें गलत एआई गाइडेंस से यूजर्स को नुकसान हुआ. अब ChatGPT केवल सामान्य जानकारी और प्रोफेशनल से सलाह लेने की अनुशंसा करेगा.

ChatGPT New Rules: OpenAI ने 29 अक्टूबर से ChatGPT में बड़े बदलाव लागू कर दिए हैं, जिसके तहत यह अब मेडिकल, लीगल और फाइनेंशियल मामलों में स्पेसिफिक सलाह नहीं देगा. कंपनी द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, क्योंकि अमेरिका समेत कई जगह ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोगों ने एआई की सलाह पर भरोसा कर नुकसान उठाया. नई पॉलिसी के तहत यह चैटबॉट अब केवल सामान्य जानकारी देगा और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर, वकील या फाइनेंशियल एक्सपर्ट से संपर्क करने की सलाह देगा. यह कदम एआई के जिम्मेदार उपयोग और जोखिम कम करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

अब ChatGPT कैसे काम करेगा

नए नियमों के तहत ChatGPT न तो दवाओं के नाम और मात्रा बताएगा और न ही किसी केस की रणनीति या निवेश संबंधी सलाह देगा. यह केवल सामान्य जानकारियां, प्रक्रियाओं की बेसिक समझ और प्रोफेशनल कंसल्टेशन की सलाह देगा. यानी अब यह डॉक्टर, वकील या फाइनेंशियल एडवाइजर का विकल्प नहीं माना जा सकेगा.

OpenAI का कहना है कि कई यूजर्स एआई पर पूरी तरह निर्भर होकर फैसले ले लेते हैं, जो खतरनाक हो सकता है. कंपनी ने स्पष्ट किया कि ChatGPT का मकसद जानकारी और सीखने में मदद करना है, न कि गंभीर मामलों में विशेषज्ञ सलाह देना.

क्यों लिए गए ये फैसले

हाल के महीनों में कई ऐसे मामले सामने आए, जहां लोगों ने ChatGPT की सलाह पर अमल कर खुद को नुकसान पहुंचाया. एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने चैटबॉट की सलाह पर सोडियम ब्रोमाइड का सेवन शुरू कर दिया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई. वहीं अमेरिका में एक अन्य यूजर ने गले की समस्या पर एआई से सलाह ली और उसे कैंसर की आशंका को हल्का बताकर समझाया गया. बाद में उसी मरीज का कैंसर चौथे चरण में पाया गया.

ऐसे मामलों के बढ़ने से OpenAI ने जोखिम कम करने और जिम्मेदार एआई उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नीतियां अपडेट कीं. कंपनी का मानना है कि संवेदनशील विषयों पर गलत सलाह गंभीर परिणाम दे सकती है, इसलिए रोक जरूरी है.

क्या असर पड़ेगा यूजर्स पर

अब यूजर्स ChatGPT का इस्तेमाल सीखने, रिसर्च और सामान्य जानकारी के लिए कर सकेंगे. जो लोग इसे मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन, कानूनी दस्तावेज या निवेश रणनीति जैसे कामों के लिए उपयोग करते थे, उन्हें प्रोफेशनल्स से संपर्क करना होगा. इस बदलाव से एआई उपयोग अधिक सुरक्षित और सीमित दायरे में रहेगा.

तकनीकी एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कदम एआई को अनियंत्रित उपयोग से बचाने और गलत फैसलों से जनता की सुरक्षा के लिए जरूरी था. हालांकि कुछ यूजर्स को इसकी सीमाएं महसूस हो सकती हैं.

Leave a comment