Pune

सोनाक्षी ने शादी से पहले ही लिया फैसला, सास-ससुर के साथ रहने के लिए जहीर का अलग घर का ऑफर ठुकराया

सोनाक्षी ने शादी से पहले ही लिया फैसला, सास-ससुर के साथ रहने के लिए जहीर का अलग घर का ऑफर ठुकराया

सोनाक्षी सिन्हा ने खुलासा किया है कि उन्होंने शादी से पहले ही यह तय कर लिया था कि वह सास ससुर के साथ ही रहेंगी. जहीर इकबाल ने उन्हें अलग रहने का विकल्प दिया था, लेकिन अभिनेत्री ने परिवार के साथ रहने की इच्छा जताई. सोनाक्षी ने बताया कि उनका ससुराल बेहद सपोर्टिव है और घर का माहौल दोस्ताना है.

सोनाक्षी सिन्हा मैरिड लाइफ: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि शादी से पहले जहीर इकबाल ने उनसे पूछा था कि क्या वह सास ससुर से अलग रहना चाहेंगी. सोनाक्षी ने साफ जवाब दिया कि वह परिवार के साथ ही रहना पसंद करती हैं. मुंबई में रिकॉर्ड इस बातचीत में अभिनेत्री ने बताया कि उनका ससुराल बेहद सहज और सपोर्टिव है, जहां सब एक दूसरे की स्पेस और साथ दोनों का सम्मान करते हैं. सोनाक्षी ने हंसते हुए यह भी कहा कि उनकी सास को खाना बनाना नहीं आता, इसलिए घर में खाना न बनाने को लेकर कोई दबाव नहीं होता. अभिनेत्री इन दिनों अपनी फिल्म जटाधारा के प्रमोशन में जुटी हैं, जो 7 नवंबर को रिलीज होगी.

शादी से पहले ही लिया था फैसला

सोनाक्षी ने बताया कि शादी की बातों के दौरान जहीर ने उनसे पूछा था कि क्या वह सास ससुर से अलग रहना चाहेंगी. अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा कि उन्होंने तुरंत जवाब दिया था कि अलग रहने की जरूरत नहीं. उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी को अलग रहना है तो वह जा सकता है, वह परिवार के साथ ही रहेंगी. सोनाक्षी के इस बयान से यह साफ होता है कि वह अपने ससुराल और पारिवारिक रिश्तों को महत्व देती हैं.

उनका कहना है कि ससुराल में सब बेहद चिल और सपोर्टिव हैं. परिवार के साथ समय बिताना उन्हें पसंद है और घर का माहौल बेहद सकारात्मक है. इस बातचीत में उनका सहज और रिलेटेबल अंदाज साफ नजर आया.

सोनाक्षी का सास ससुर के साथ रिश्ता

अभिनेत्री ने बताया कि वह अपने सास ससुर के साथ खूब मस्ती करती हैं. वह कई बार ट्रिप पर भी साथ जा चुके हैं. सोनाक्षी के अनुसार उनका रिश्ता दोस्ती जैसा है और परिवार में हर कोई एक दूसरे की स्पेस का सम्मान करता है. सोशल मीडिया पर भी दोनों अक्सर फैमिली मोमेंट्स साझा करते नजर आते हैं.

सोनाक्षी ने यह भी बताया कि उनकी सास को कुकिंग नहीं आती है और इसलिए उन्हें खाना न बनाने को लेकर कोई तनाव नहीं मिलता. अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा कि यह बात उनकी मां को हमेशा हैरान कर देती है. मां को चिंता रहती है कि बेटी खाना नहीं बनाती, लेकिन ससुराल में हर चीज बहुत आराम से चलती है.

वर्कफ्रंट पर सोनाक्षी

सोनाक्षी इन दिनों अपनी फिल्म जटाधारा के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अभिनेत्री लगातार इंटरव्यू और इवेंट्स में नजर आ रही हैं और अपने फैन्स से जुड़ रही हैं.

फिल्म को लेकर सोनाक्षी काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा है कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए खास है और वह दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर उत्साहित हैं.

Leave a comment