Columbus

Karan Johar की नई सीरीज ‘Do You Wanna Partner’ का ऐलान, Tamannaah Bhatia और Diana Penty निभाएंगी लीड रोल

Karan Johar की नई सीरीज ‘Do You Wanna Partner’ का ऐलान, Tamannaah Bhatia और Diana Penty निभाएंगी लीड रोल

निर्माता‑निर्देशक करण जौहर ने अपनी नई वेब‑सीरीज की घोषणा कर फैंस को खुशखबरी दी है। उन्होंने सीरीज का पहला पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज़ डेट के बारे में भी जानकारी साझा की है।

एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) के बैनर तले एक नई वेब सीरीज की घोषणा कर दी है। इस सीरीज का नाम है ‘Do You Wanna Partner’, जिसमें पहली बार अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और डायना पेंटी (Diana Penty) साथ नज़र आने वाली हैं।

करण जौहर ने इस सीरीज का पहला पोस्टर रिलीज़ करते हुए न केवल लीड कास्ट का खुलासा किया, बल्कि इसकी रिलीज़ डेट की जानकारी भी साझा कर दी है।

‘Do You Wanna Partner’ कब और कहां होगी रिलीज़?

करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जानकारी दी कि उनकी नई वेब सीरीज ‘Do You Wanna Partner’ 12 सितंबर 2025 से प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होगी। यानी दुनियाभर के दर्शक इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए, यह शो ग्लोबल ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।

करण जौहर ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी दोनों ही काफी स्टाइलिश अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं। दोनों ने चश्मा पहना हुआ है और उनका लुक काफी हटके नजर आ रहा है। पोस्टर देखने के बाद ही फैंस में इस प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर पोस्टर रिलीज़ के तुरंत बाद ही #DoYouWannaPartner ट्रेंड करने लगा।

इन सितारों की हो सकती है एंट्री

हालांकि सीरीज की पूरी स्टारकास्ट का आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है, लेकिन करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कुछ और बड़े नाम टैग किए हैं। इनमें शामिल हैं:

  • नकुल मेहता (Nakuul Mehta)
  • श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
  • जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi)
  • नीरज काबी (Neeraj Kabi)
  • रणविजय सिंह (Rannvijay Singha)

तमन्ना और डायना की ऑन-स्क्रीन जोड़ी

तमन्ना भाटिया साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में वह वेब सीरीज और पैन-इंडियन फिल्मों में दमदार रोल निभाकर डिजिटल स्पेस की भी बड़ी स्टार बन चुकी हैं। वहीं डायना पेंटी ने बॉलीवुड में अपनी सादगी और नेचुरल एक्टिंग से खास पहचान बनाई है। उन्हें आखिरी बार कई फिल्मों और वेब प्रोजेक्ट्स में देखा गया, और अब करण जौहर की इस सीरीज में उनका नया अवतार फैंस को देखने को मिलेगा।

Leave a comment