Pune

Kasauti Zindagi Ki: श्वेता तिवारी को मिलते थे 1 लाख रुपये, रोनित रॉय को इतनी कम सैलरी में करना पड़ा था काम

Kasauti Zindagi Ki: श्वेता तिवारी को मिलते थे 1 लाख रुपये, रोनित रॉय को इतनी कम सैलरी में करना पड़ा था काम

पॉपुलर एक्टर रोनित रॉय टीवी इंडस्ट्री का एक चमकता सितारा माने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार और हिट शोज में काम किया है। खास तौर पर उन्हें एकता कपूर के सुपरहिट शो 'कसौटी ज़िंदगी की' से घर-घर में पहचान और लोकप्रियता मिली थी।

एंटरटेनमेंट: टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रोनित रॉय (Ronit Roy) को आज हर कोई पहचानता है। उनके बेहतरीन अभिनय और शानदार व्यक्तित्व के लोग कायल हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब रोनित रॉय को टीवी शोज में काम करने के लिए बेहद कम फीस मिलती थी। मशहूर शो 'कसौटी जिंदगी की' (Kasauti Zindagi Ki) में मिस्टर ऋषभ बजाज के रोल से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। 

वहीं, इसी शो में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को प्रेरणा के किरदार के लिए उस दौर में 1 लाख रुपये प्रतिदिन फीस मिलती थी, लेकिन रोनित रॉय की सैलरी बेहद कम थी। हाल ही में रोनित रॉय ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्हें शो में काम करने के लिए कितनी फीस मिलती थी और उस समय उन्होंने किस तरह संघर्ष किया था।

रोनित रॉय को मिलती थी इतनी कम फीस | Ronit Roy Salary in Kasauti Zindagi Ki

एक इंटरव्यू के दौरान रोनित रॉय ने बताया कि जब वे 'कसौटी जिंदगी की' कर रहे थे, तब उन्हें महज 1800 से 2000 रुपये प्रति दिन फीस दी जाती थी। रोनित ने कहा कि धीरे-धीरे इस फीस को बढ़ाकर 2400 रुपये प्रति दिन कर दिया गया। उस दौर में रोनित का कैलकुलेशन बेहद सिंपल था। उन्होंने बताया- अगर मैं महीने में 20 दिन शूट करूं और प्रतिदिन 2000 रुपये मिलें तो महीने का खर्चा किसी तरह निकल जाएगा। मैं सिर्फ अपने घर का खर्च चलाने के लिए काम करता था। उस समय ज्यादा सोचने की फुर्सत ही नहीं थी।

श्वेता तिवारी को मिलते थे 1 लाख रुपये प्रतिदिन | Shweta Tiwari Per Day Fees

रोनित रॉय के खुलासे से पहले यह रिपोर्ट्स आ चुकी थीं कि श्वेता तिवारी, जो उस वक्त टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं, उन्हें 'कसौटी जिंदगी की' शो के लिए 1 लाख रुपये प्रति दिन फीस दी जाती थी। ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि उस दौर में मेल और फीमेल एक्टर्स के बीच फीस का कितना बड़ा फर्क था।

श्वेता तिवारी का 'प्रेरणा' का किरदार भारतीय टेलीविजन के सबसे आइकॉनिक फीमेल कैरेक्टर्स में से एक बन चुका था और शो की सफलता का बड़ा हिस्सा भी वही थीं।

मिस्टर बजाज के किरदार ने कितनी बदली रोनित रॉय की जिंदगी?

इस सवाल के जवाब में रोनित रॉय ने कहा कि 'मिस्टर बजाज' के रोल से उन्हें उस वक्त बहुत बड़ा बदलाव महसूस नहीं हुआ। रोनित के मुताबिक, शो के दौरान मैं लगातार काम करता था, पैसे भी बहुत कम मिलते थे। मैं एक सेट से दूसरे सेट पर भागता था। उस दौरान मैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में भी काम कर रहा था। मुझे 7-8 दिन तक घर जाने का समय नहीं मिलता था। मैं मेकअप रूम शेयर करता था और सेट पर ही रहता था।

रोनित रॉय के मुताबिक उन्होंने टीवी के मेल लीड्स के साथ मेकअप रूम शेयर कर-करके दिन-रात शूटिंग की, ताकि खर्चा किसी तरह चल सके। रोनित रॉय अब उस दौर से काफी आगे निकल चुके हैं। उन्होंने ना सिर्फ टीवी इंडस्ट्री में, बल्कि फिल्मों में भी सक्सेसफुल करियर बनाया है। 'उड़ान', 'काबिल', 'Student of the Year', 'साराभाई वर्सेज साराभाई' जैसी हिट फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी मौजूदा नेट वर्थ करोड़ों में है।

Leave a comment