Columbus

Kia India का त्योहारी ऑफर: नई गाड़ियों पर 1.35 लाख रुपए तक का भारी डिस्काउंट

Kia India का त्योहारी ऑफर: नई गाड़ियों पर 1.35 लाख रुपए तक का भारी डिस्काउंट

Kia India ने त्योहारी सीजन 2025 के लिए अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की है। नई Syros एसयूवी पर 1 लाख रुपए तक की छूट, Sonet पर 50,000 रुपए और नई Clavis पर 85,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। इस दौरान एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और कॉर्पोरेट ऑफर भी उपलब्ध हैं।

Festive Season Discounts: Kia India ने अक्टूबर 2025 में त्योहारी सीजन के लिए अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर्स की पेशकश की है। कंपनी की नई Syros एसयूवी पर 35,000 रुपए का नकद डिस्काउंट, 30,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा Sonet पर 50,000 रुपए और नई Clavis (आईसीई) पर 85,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। ऑफर्स में कॉर्पोरेट बोनस और स्क्रैपेज लाभ भी शामिल हैं, लेकिन ये केवल अक्टूबर 2025 में की गई बुकिंग और डिलीवरी पर लागू होंगे।

किआ की लोकप्रिय कारों पर ऑफर

किआ सोनेट, सेल्टोस, Syros, क्लैविस और प्रीमियम एमपीवी कार्निवल जैसी कारों पर ग्राहकों को बड़े लाभ मिल रहे हैं।

  • किआ सोनेट: सोनेट पर कुल 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपए का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। सोनेट भारत में किआ की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है।
  • किआ सेल्टोस: मिड-साइज SUV सेल्टोस पर कंपनी 85,000 रुपए तक की छूट दे रही है। इसमें 30,000 रुपए का नकद डिस्काउंट और 30,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर ग्राहकों को 20,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस भी दिया जा रहा है।
  • किआ Syros: किआ की लेटेस्ट SUV Syros पर 1 लाख रुपए तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 35,000 रुपए का नकद डिस्काउंट, 30,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, लगभग 20,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस और 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
  • किआ क्लैविस: नई लॉन्च हुई क्लैविस (केवल ICE वेरिएंट) पर 85,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।
  • किआ कार्निवल: ब्रांड के प्रीमियम एमपीवी पोर्टफोलियो में शामिल कार्निवल पर सबसे ज्यादा 1.35 लाख रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है। इसमें 1 लाख रुपए का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है।

त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए अवसर

Kia India ने इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों को गाड़ी खरीदने का बेहतर मौका दिया है। GSटी 2.0 लागू होने के बाद कम कीमत पहले से ही लागू है। त्योहारी सीजन में गाड़ियों की डिमांड बढ़ जाती है और किआ का यह ऑफर इसे और आकर्षक बनाता है।

कंपनी ने पूरे लाइन-अप में ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर और स्क्रैपेज बोनस जैसी सुविधाओं को जोड़ा है। यह ऑफर केवल अक्टूबर 2025 में पूरी होने वाली बुकिंग और डिलीवरी के लिए मान्य है।

एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस की सुविधा

किआ के ऑफर में एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस का भी प्रावधान है। पुराने वाहन को एक्सचेंज करने पर ग्राहक को अतिरिक्त लाभ मिलता है। साथ ही स्क्रैपेज बोनस के माध्यम से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पुराने वाहन को हटाकर नई गाड़ी लेने का विकल्प मिलता है।

नकद और कॉर्पोरेट बोनस

किआ ने ग्राहकों को नकद और कॉर्पोरेट बोनस का भी फायदा दिया है। कॉर्पोरेट बोनस कंपनियों के कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त छूट के रूप में उपलब्ध है। इससे ग्राहकों के लिए नई गाड़ी खरीदना आसान और सस्ता बन जाता है।

ऑफर की वैधता

Kia India का यह ऑफर केवल अक्टूबर 2025 के लिए है। इस महीने में बुकिंग और डिलीवरी करने वाले ग्राहक ही इन छूटों का लाभ उठा पाएंगे। कंपनी ने इस ऑफर को त्योहारी सीजन के अवसर पर पेश किया है, ताकि ग्राहकों को अपनी पसंदीदा किआ कार घर लाने में मदद मिल सके।

Leave a comment