Columbus

Kriti Sanon का 8 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक वेकेशन, दुबई से तस्वीरें हुईं वायरल

Kriti Sanon का 8 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक वेकेशन, दुबई से तस्वीरें हुईं वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर खुलकर कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि कृति ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने का फैसला कर लिया है।

एंटरटेनमेंट न्यूज़: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जीवन को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया (Kabir Bahia) के साथ दुबई और अबू धाबी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इन तस्वीरों में कृति सेनन अपने को-स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) और कबीर के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।

कृति सेनन अपनी इस ट्रिप के दौरान अबू धाबी में हुए UFC 321 मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स इवेंट में शामिल हुईं। यह कार्यक्रम एतिहाद एरिना (Etihad Arena) में आयोजित किया गया था, जहां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई शानदार तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, अबू धाबी में फाइट नाइट एनर्जी! इन दोनों के साथ UFC 321 का पागलपन देखने के लिए एक्साइटेड हूं!

कृति सेनन और कबीर बहिया की डेटिंग चर्चा

काफी समय से सोशल मीडिया पर यह चर्चा है कि कृति सेनन और कबीर बहिया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कबीर बहिया एक युवा उद्यमी (बिजनेसमैन) हैं और reportedly, वे कृति से करीब आठ साल छोटे हैं। दोनों को अक्सर कई पब्लिक इवेंट्स, अवॉर्ड फंक्शन और निजी पार्टियों में साथ देखा गया है। हालांकि कृति ने कभी भी अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके हालिया पोस्ट और तस्वीरों ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है। फैंस का कहना है कि कृति अब अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के मूड में हैं।

ग्रीस में मनाया था जन्मदिन

कृति सेनन और कबीर बहिया की डेटिंग की खबरें उस वक्त जोर पकड़ने लगीं जब अभिनेत्री ने इस साल जुलाई में ग्रीस में अपना 34वां जन्मदिन मनाया था। बताया जाता है कि उन्होंने कबीर के साथ यह खास दिन सेलिब्रेट किया। दोनों की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, हालांकि कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर कबीर के साथ कोई सीधी फोटो पोस्ट नहीं की थी।

उस समय उन्होंने केवल अपने दोस्तों और टीम के साथ तस्वीरें साझा की थीं, जिससे फैंस के बीच यह सवाल उठने लगा कि आखिर वो “स्पेशल फ्रेंड” कौन है जो तस्वीरों में नहीं है।

 दुबई और अबू धाबी की शानदार झलक

कृति सेनन ने अपनी दुबई और अबू धाबी ट्रिप से कई शानदार झलकियां साझा की हैं। तस्वीरों में कृति स्टाइलिश आउटफिट्स में नजर आ रही हैं — कभी डेनिम और क्रॉप टॉप में, तो कभी स्पोर्टी लुक में। उनके चेहरे की खुशी और कबीर के साथ उनकी सहजता को देखकर फैंस ने कमेंट सेक्शन में लिखा, कृति, अब तो कन्फर्म कर ही दो! आप दोनों साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं।

इन तस्वीरों ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड पकड़ लिया और #KritiSanon तथा #KabirBahia ट्विटर (X) पर ट्रेंड करने लगे। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन जल्द ही निर्देशक आनंद एल. राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार धनुष लीड रोल में हैं। यह फिल्म हिंदी और तमिल — दोनों भाषाओं में 28 नवंबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।

Leave a comment