Pune

क्या Shadowfax भारत का अगला डिलीवरी दिग्गज बनने जा रहा है? IPO से पहले उठे कई सवाल

क्या Shadowfax भारत का अगला डिलीवरी दिग्गज बनने जा रहा है? IPO से पहले उठे कई सवाल

Shadowfax IPO Watch: कंपनी ने SEBI के पास कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। इस आईपीओ के जरिए Shadowfax 2,000 से 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आगे जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी Shadowfax Technologies ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO की दिशा में एक अहम कदम बढ़ा दिया है। कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी SEBI के पास कॉन्फिडेंशियल तरीके से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। इससे जुड़े सूत्रों की मानें तो कंपनी का इरादा इस IPO के जरिए 2000 से 2500 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस समय कंपनी का वैल्युएशन करीब 8500 करोड़ रुपये आंका गया है।

IPO में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल

Shadowfax का यह IPO फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों रूपों में आएगा। इसका मतलब यह हुआ कि इस पेशकश में कुछ शेयर सीधे कंपनी द्वारा जारी किए जाएंगे जिससे उसे पूंजी प्राप्त होगी, जबकि कुछ हिस्सेदारी मौजूदा निवेशकों द्वारा बेची जाएगी। कंपनी ने यह जानकारी दी है कि DRHP को प्री-फाइलिंग मोड में SEBI और स्टॉक एक्सचेंजों के पास जमा किया गया है। इससे यह साफ हो गया है कि कंपनी मुख्य स्टॉक एक्सचेंजों के मेन बोर्ड पर लिस्टिंग की योजना बना रही है।

फंड का उपयोग नेटवर्क विस्तार और ग्रोथ में होगा

Shadowfax Technologies ने अपने ड्राफ्ट डॉक्युमेंट में बताया है कि IPO से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी के नेटवर्क विस्तार, क्षमता बढ़ाने और ग्रोथ को तेज करने में किया जाएगा। कंपनी की योजना है कि वह देशभर में अपने डिलीवरी सिस्टम को और मजबूत बनाए ताकि तेजी से बदलती ई-कॉमर्स डिमांड को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सके।

कंपनी की कुल आमदनी में 75 प्रतिशत हिस्सा ई-कॉमर्स से आता है। इसके अलावा, क्विक कॉमर्स और हाइपरलोकल डिलीवरी जैसे नए क्षेत्रों से भी कंपनी को अच्छी आय हो रही है। Shadowfax इन दोनों सेगमेंट में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर काम कर रही है।

बड़े निवेशकों का मजबूत समर्थन

Shadowfax Technologies को कई नामी निवेशकों का समर्थन मिला हुआ है। इसमें Flipkart, TPG, Eight Roads Ventures, Mirae Asset Ventures और Nokia Growth Funds जैसे निवेशकों का नाम प्रमुख है। फरवरी 2025 में कंपनी ने अपनी आखिरी फंडिंग राउंड में करीब 6000 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर प्राइमरी और सेकेंडरी कैपिटल जुटाई थी। इससे यह साफ है कि निवेशकों को कंपनी की ग्रोथ स्टोरी पर पूरा भरोसा है।

शहरों से गांव तक Shadowfax का नेटवर्क

Shadowfax की पहचान देशभर में तेज और भरोसेमंद डिलीवरी नेटवर्क के रूप में बन चुकी है। खासकर ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण डिलीवरी पार्टनर बनकर उभरी है। कंपनी का नेटवर्क न केवल बड़े महानगरों में फैला है, बल्कि छोटे शहरों और कस्बों में भी यह अपनी सेवाएं दे रही है। Shadowfax का दावा है कि वह देश के सैकड़ों पिनकोड्स को कवर करती है और उसका लक्ष्य है कि वह आने वाले समय में और ज्यादा क्षेत्रों को अपने नेटवर्क से जोड़े।

IPO बाजार में बढ़ी हलचल, कई कंपनियां कतार में

Shadowfax के अलावा कई और टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर कंपनियां भी IPO लाने की तैयारी में हैं। इनमें खासतौर से Meesho और Lenskart के नाम सामने आए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों कंपनियां भी Shadowfax की तरह कॉन्फिडेंशियल तरीके से DRHP फाइल कर सकती हैं। वहीं Pine Labs, Wakefit और Curefoods जैसी कंपनियां भी IPO की प्रक्रिया में जुटी हैं। उन्होंने SEBI के पास DRHP सामान्य प्रक्रिया के तहत फाइल कर दिए हैं।

इससे यह साफ है कि 2025 का बाकी साल IPO के लिहाज से काफी हलचल भरा रह सकता है। निवेशकों की दिलचस्पी भी टेक स्टार्टअप्स और तेजी से बढ़ रही लॉजिस्टिक्स कंपनियों में काफी बढ़ी है।

ई-कॉमर्स डिलीवरी सेगमेंट में Shadowfax की पकड़

Shadowfax की सबसे बड़ी ताकत उसकी ई-कॉमर्स डिलीवरी में पकड़ है। कंपनी न सिर्फ समय पर डिलीवरी के लिए जानी जाती है, बल्कि ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए कई आधुनिक तकनीकों का भी इस्तेमाल करती है। इसने समय के साथ-साथ क्विक डिलीवरी और 90 मिनट जैसी हाइपरलोकल सेवाओं में भी अपनी मौजूदगी मजबूत की है।

कंपनी की स्ट्रैटजी ये रही है कि वह तेज ग्रोथ करने वाले सेगमेंट्स में पहले एंटर करे और फिर वहां अपनी पकड़ बनाए। यही वजह है कि Shadowfax को लेकर निवेशकों का भरोसा भी लगातार बना हुआ है।

निवेशकों की नजर IPO की टाइमिंग पर

फिलहाल कंपनी ने IPO की तारीख या समय को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन DRHP फाइल होने के बाद बाजार में उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ महीनों में Shadowfax का IPO लॉन्च हो सकता है। इसकी कीमत बैंड, लॉट साइज और शेयर अलॉटमेंट से जुड़ी जानकारियां समय आने पर जारी की जाएंगी।

Leave a comment