भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के फैंस में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन खास तौर पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के लिए यह मैच बेहद खास हो सकता है।
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास सुनहरा मौका है कि वह इस ऐतिहासिक मैदान पर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करें। जो रूट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 22 रन की जरूरत है।
मैनचेस्टर में जो रूट का दबदबा
जो रूट का मैनचेस्टर के मैदान पर रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने इस वेन्यू पर अब तक 11 मैचों की 19 पारियों में 65.20 के औसत से 978 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 दोहरा शतक, 1 शतक और 7 अर्धशतक निकल चुके हैं। इस मैदान पर उनका बेस्ट स्कोर 254 रन है, जो उन्होंने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जो रूट इस ऐतिहासिक मुकाम तक आसानी से पहुंच जाएंगे और अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करवा लेंगे।
मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (टॉप-5)
- जो रूट (इंग्लैंड) - 978 रन
- डेनिस कॉम्प्टन (इंग्लैंड) - 818 रन
- माइकल एथर्टन (इंग्लैंड) - 729 रन
- एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड) - 704 रन
- लियोनार्ड हटन (इंग्लैंड) - 701 रन
इस सूची में जो रूट पहले स्थान पर हैं और अब वह इस ऐतिहासिक मैदान पर 1000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बनने से महज कुछ रन दूर हैं।
2016 में लगाया था शानदार दोहरा शतक
ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर के मैदान पर जो रूट ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन 254 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 27 चौके लगाए थे। यही नहीं, उस मैच की दूसरी पारी में भी रूट ने नाबाद 71 रन बनाए थे, जिससे इंग्लैंड ने मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके अलावा 2024 में श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर जो रूट ने अपनी पिछली पारी में 42 और नाबाद 62 रन बनाए थे। यह बताता है कि वह इस पिच को भली-भांति समझते हैं और इस मैदान पर रन बनाना जानते हैं।
जो रूट के मौजूदा फॉर्म और उनके ओल्ड ट्रैफर्ड में शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए इंग्लैंड के फैंस को इस मैच में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। भारत के खिलाफ यह टेस्ट मैच सीरीज के लिहाज से भी निर्णायक साबित हो सकता है, ऐसे में जो रूट की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।