बिहार में पूर्व एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मिथिलांचल में आयोजित होने वाले एक विशेष कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
Bihar Politics 2025: बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज हो गई है। राज्य और केंद्र दोनों स्तर पर इसका विरोध करते हुए, संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) निकाली है। इस चरण में उनके साथ प्रियंका गांधी के भी शामिल होने की संभावना है, जिससे यह यात्रा और अधिक प्रभावशाली और ध्यान खींचने वाली बनने की उम्मीद है।
मिथिला हाट में कार्यक्रम रद्द
प्रेमचंद्र मिश्र ने बताया कि यात्रा के दौरान हाट में अतिपिछड़ा वर्ग की बैठक और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने थे। इसके लिए पहले से अनुमति मांगी गई थी। हालांकि, मिथिला हाट प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम के लिए बुकिंग मंजूर नहीं की गई। मिथिला हाट प्रबंधन के गोविंद झा ने कहा कि कार्यक्रम के लिए जो रेट कोटेशन दिया गया था, उसका भुगतान समय पर नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि चारों ओर से रेट कम करवाने की पैरवी हुई, लेकिन भुगतान न होने के कारण अनुमति देने में असमर्थता जताई गई।
पूर्व एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र ने आगे बताया कि बुधवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई नेता मधुबनी पहुंचेंगे। यात्रा का प्रारंभ सुपौल से होगा। एनएच 27 मार्ग से वाहन द्वारा वे फुलपरास पहुंचेगे और वहां सिजौलिया में ओबीसी वर्ग की बैठक में भाग लेंगे। लंच की व्यवस्था के बाद काफिला झंझारपुर के मोहना चौक पहुंचेगा।
मोहना चौक से यात्रा शुरू होकर राम चौक, रेलवे गुमटी और कन्हौली होते हुए वे कन्हौली एनएच मार्ग से सरसोपाही और सकरी तक जाएंगे। हालांकि, मिथिला हाट में बैंक्वेट हाल उपलब्ध न होने के कारण वहां का प्रोग्राम स्थगित कर दिया गया।
राहुल, प्रियंका और तेजस्वी के मिथिलांचल आने से पूर्व गरमाई राजनीति
मिथिलांचल में इस कार्यक्रम को लेकर पहले से ही राजनीतिक गरमी बढ़ी हुई थी। 130वें संविधान संशोधन, विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और राज्य में चुनावी गतिविधियों को लेकर विरोध और समर्थन की चर्चाएँ तेज हैं। यात्रा के दौरान नेताओं के अतिपिछड़ा वर्ग के मतदाताओं से संवाद और बैठकें करना महागठबंधन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पूर्व एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र ने प्रेसवार्ता में कहा कि यात्रा का मकसद वोटर अधिकार और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। हालांकि हाट प्रबंधन की ओर से बुकिंग न मिलने के कारण कार्यक्रम का प्रारूप बदलना पड़ा। प्रेमचंद्र मिश्र ने बताया कि यात्रा के दौरान महागठबंधन के नेता सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वे विभिन्न स्थानों पर सभा को संबोधित करेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जागरूकता फैलाएंगे।
यात्रा का मार्ग और कार्यक्रम
- सुपौल से फुलपरास होकर सिजौलिया में ओबीसी बैठक
- झंझारपुर के मोहना चौक में रुकावट और सभा
- राम चौक, रेलवे गुमटी और कन्हौली मार्ग
- सकरी में सभा और संबोधन
मिथिला हाट में कार्यक्रम रद्द होने के बावजूद महागठबंधन का उद्देश्य स्थानीय लोगों तक मतदाता अधिकार और राजनीतिक मुद्दों को पहुँचाना है।