अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में नबी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय वनडे फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगान टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रच दिया। खास बात यह है कि इसी दौरे पर टी20 सीरीज में अफगानिस्तान को 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन वनडे में टीम ने शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया।
इसी बीच अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। नबी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक को पछाड़ते हुए एक खास उपलब्धि हासिल की है।
अफगानिस्तान ने रचा नया इतिहास
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया। अबू धाबी में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 293 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम मात्र 93 रन पर सिमट गई। इस तरह अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 200 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया, जो अबू धाबी में किसी भी टीम की सबसे बड़ी वनडे जीत है।
अफगानिस्तान के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 111 गेंदों पर 95 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि वे शतक से चूक गए, लेकिन टीम को मजबूत शुरुआत देने में सफल रहे। वहीं, निचले क्रम में उतरकर मोहम्मद नबी ने पारी को विस्फोटक अंदाज में फिनिश किया। नबी ने 37 गेंदों पर नाबाद 62 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उन्होंने मैच के आखिरी ओवरों में चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी, जिससे टीम का स्कोर 290 के पार पहुंच गया।
नबी ने 40 साल की उम्र में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इस मैच में अर्धशतक लगाते ही मोहम्मद नबी वनडे क्रिकेट इतिहास में आईसीसी की फुल मेंबर टीमों के खिलाफ सबसे अधिक उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। जब उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, तब उनकी उम्र 40 साल और 286 दिन थी। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक के नाम था, जिन्होंने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 साल और 283 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था। लेकिन अब मोहम्मद नबी ने यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
नबी की बल्लेबाजी इस बात का उदाहरण है कि अनुभव और फिटनेस के संयोजन से उम्र का असर प्रदर्शन पर नहीं पड़ता। उनकी शुरुआत भले ही धीमी रही हो उन्होंने शुरुआती 23 गेंदों पर मात्र 17 रन बनाए लेकिन इसके बाद उन्होंने 14 गेंदों में ताबड़तोड़ 45 रन जोड़ते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम पूरी तरह ढह गई। पूरी टीम केवल 27.1 ओवर में 93 रन बनाकर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के गेंदबाज बिलाल सामी ने 5 विकेट लेकर कहर बरपाया, जबकि राशिद खान ने 3 विकेट झटके।