पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने 93 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका, जो हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) जीतकर आई थी, इस मुकाबले में घुटने टेकते नजर आए।
स्पोर्ट्स न्यूज़: 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला गया। खेल के चौथे दिन मेजबान पाकिस्तान ने 93 रन से साउथ अफ्रीका को हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में खास बात यह रही कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-2025 साइकल) जीतने वाली साउथ अफ्रीका टीम लाहौर की पिच पर स्पिनर्स के सामने बेबस नजर आई। साउथ अफ्रीका की 20 में से 16 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने हासिल किए।
मैच में पाकिस्तान के स्पिन आक्रमण ने निर्णायक भूमिका निभाई। घरेलू टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलित प्रदर्शन किया, जबकि चैंपियन टीम साउथ अफ्रीका कई बार दबाव में दिखी और महत्वपूर्ण मौके गंवाए।
पाकिस्तान ने रखा रिकॉर्ड टारगेट
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 277 रन का लक्ष्य दिया। यह लक्ष्य गद्दाफी स्टेडियम में टेस्ट फॉर्मेट में अब तक सबसे बड़ा माना जाता है। 1961 में इंग्लैंड ने यहाँ 208 रन का पीछा किया था, जो अब तक का रिकॉर्ड था। 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम 183 रन पर ऑल आउट हो गई। डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए, जबकि रेयान रिकेल्टन ने 45 रन जोड़े। पाकिस्तान के लिए नोमान अली और शाहीन अफरीदी ने 4-4 विकेट, जबकि साजिद खान ने 2 विकेट झटके।
पहली पारी में पाकिस्तान ने 378 रन बनाए थे। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 167 रन बनाकर ऑल आउट होकर 277 रन का टारगेट सेट किया। बाबर आजम ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से सिमन हार्मर ने 4 विकेट लिए, सेनुरन मुथुस्वामी ने 1 विकेट झटका और कागिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया।
पाकिस्तान की टॉस जीत और बल्लेबाजी प्रदर्शन
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले इनिंग्स में पाकिस्तान ने 378 रन बनाए। इमाम उल हक और सलमान आगा ने 93-93 रन बनाए। शान मसूद ने 76 रन, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 75 रन की शानदार पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए सेनुरन मुथुस्वामी ने 6 विकेट, प्रेनेलन सुब्रायन ने 2 विकेट और कागिसो रबाडा एवं सिमन हार्मर ने 1-1 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 269 रन बने। मेहमान टीम के लिए टोनी डी जोर्जी ने शतक (104 रन) ठोका, जबकि रेयान रिकेल्टन ने 71 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 6 विकेट और साजिद खान ने 3 विकेट झटके। सलमान आगा ने 1 विकेट लिया।