Columbus

नेपाल में Social Media Ban: Gen-Z युवाओं में बढ़ी नाराज़गी

नेपाल में Social Media Ban: Gen-Z युवाओं में बढ़ी नाराज़गी

नेपाल में सरकार द्वारा 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाए गए बैन के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। राजधानी काठमांडू सहित कई जगहों पर Gen-Z युवा सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन उग्र हो गया। रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह पीढ़ी रोजाना 4 से 6 घंटे सोशल मीडिया पर बिताती है और बैन से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है।

Social Media Ban: नेपाल सरकार ने हाल ही में देश में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया, जिसके बाद राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। खासतौर पर Gen-Z पीढ़ी इस फैसले से सबसे ज्यादा नाराज दिख रही है, क्योंकि यह रोजाना घंटों सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है। सरकार का कहना है कि बैन तभी हटेगा जब कंपनियां नेपाल में दफ्तर खोलकर रजिस्ट्रेशन कराएंगी और फेक न्यूज़ रोकने के लिए सिस्टम तैयार करेंगी। इस कदम ने देशभर में बहस और असंतोष दोनों को जन्म दिया है।

सरकार का सोशल मीडिया पर कड़ा रुख

नेपाल सरकार का कहना है कि जिन प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया गया है, वे तभी दोबारा शुरू होंगे जब कंपनियां नेपाल में अपना दफ्तर खोलेंगी, रजिस्ट्रेशन कराएंगी और शिकायत निवारण के लिए टीम नियुक्त करेंगी। साथ ही, गलत जानकारी और फेक न्यूज़ रोकने के लिए ठोस सिस्टम भी तैयार करना होगा। सरकार ने साफ किया है कि टिकटॉक और वाइबर जैसी कंपनियों ने उसकी शर्तें मान ली हैं, इसलिए इन ऐप्स पर बैन नहीं लगाया गया। बाकी प्लेटफॉर्म्स को बैन हटाने के लिए नियमों का पालन करना होगा।

Gen-Z की सोशल मीडिया पर निर्भरता

Gen-Z यानी 1997 से 2012 के बीच जन्मी पीढ़ी, जिसने बचपन से ही इंटरनेट और स्मार्टफोन को करीब से देखा है, आज सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय मानी जाती है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब इनके रोजमर्रा का अहम हिस्सा बन चुके हैं।
Vicinotech की रिपोर्ट बताती है कि यह पीढ़ी रोजाना औसतन 4 से 6 घंटे सोशल मीडिया पर बिताती है। स्टोरीज, रील्स और शॉर्ट वीडियो इनकी पहली पसंद हैं। यही वजह है कि नेपाल का बैन सीधे तौर पर इन्हीं युवाओं को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है।

भारत में कौन से ऐप्स सबसे पॉपुलर

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसके बाद Gen-Z यूजर्स यूट्यूब, स्नैपचैट और रेडिट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। यह ट्रेंड बताता है कि शॉर्ट-फॉर्म वीडियो, विजुअल कंटेंट और इंटरैक्टिव फीचर्स इस पीढ़ी को ज्यादा आकर्षित करते हैं।

किस तरह का कंटेंट देखना पसंद करते हैं Gen-Z

Gen-Z यूजर्स शॉर्ट वीडियो कंटेंट को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। 15 सेकंड की रील, 30 सेकंड का यूट्यूब शॉर्ट या स्नैप उनकी पहली पसंद है, लेकिन अगर कंटेंट शुरुआती सेकंड में ध्यान नहीं खींचता, तो वे तुरंत उसे स्वाइप कर देते हैं।
इसके अलावा, मीम्स भी Gen-Z के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। राजनीति, समाज और रोजमर्रा की जिंदगी पर बने कॉमिक और सटायरिकल मीम्स को वे स्मार्ट कमेंट्री मानते हैं, सिर्फ मजाक नहीं। रिपोर्ट यह भी बताती है कि यह पीढ़ी असली और पीयर-जनरेटेड कंटेंट पर ज्यादा भरोसा करती है। दोस्तों या क्रिएटर्स का बनाया रियल टाइम कंटेंट उन्हें ब्रांडेड विज्ञापनों से ज्यादा असली लगता है।

Leave a comment