विश्व चैंपियन निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, नीतू घंघास और स्वीटी बूरा ने एक बार फिर अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बना ली है।
Elite Women’s Boxing: भारतीय महिला मुक्केबाजी का सितारा एक बार फिर चमक रहा है। एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में देश की नामचीन बॉक्सरों ने दमदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन, राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता नीतु घंघास और एशियाई चैंपियन स्वीटी बूरा समेत कई बड़े नामों ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर खिताबी जंग में कदम रख दिए।
निकहत, लवलीना, नीतु का शानदार प्रदर्शन
निकहत जरीन ने अपनी ताकत और तकनीक का शानदार नजारा पेश करते हुए वी लक्ष्या को 5-0 से करारी शिकस्त दी। उनकी तेजी और सटीक पंच के सामने लक्ष्या पूरी तरह बेबस नजर आईं। अब निकहत का सामना आरएसपीबी की ज्योति से होगा, जहां वह अपने आक्रामक खेल से एक और खिताब पर नजरें जमाए हुए हैं।
दूसरी ओर, टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की स्नेहा के खिलाफ मुकाबला पहले ही राउंड में तकनीकी आधार पर (आरएससी) अपने नाम कर लिया। लवलीना ने बेहतरीन फुटवर्क और दमदार पंचों से स्नेहा को मुकाबला पूरा होने का मौका ही नहीं दिया। अब वह 75 किलो वर्ग के फाइनल में उतरेंगी, जहां उनका इरादा एक और गोल्ड पर कब्जा जमाने का होगा।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट नीतु घंघास ने भी अपने प्रतिद्वंदी को कोई मौका नहीं दिया। 48 किलो भार वर्ग के सेमीफाइनल में रेलवे की मंजू रानी को हराकर उन्होंने फाइनल में जगह बनाई। नीतु का अगला मुकाबला चंचल से होगा, जो उन्हें कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेंगी।
अन्य खिलाडियों ने भी दिखाया दम
एशियाई चैंपियन स्वीटी बूरा ने भी अपने 80 किलो भार वर्ग के सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने अखिल भारतीय पुलिस की बबीता बिष्ट को 5-0 से हराया और अब खिताबी भिड़ंत में आरएसपीबी की अल्फिया पठान से उनकी टक्कर होगी। स्वीटी ने अपनी ताकतवर राइट हुक और बेहतरीन डिफेंस से साबित कर दिया कि वह खिताब की प्रबल दावेदार हैं।
पूर्व युवा विश्व चैंपियन अंकुशिता बोरो (टॉप्स) ने 65 किलो भार वर्ग में अमिता कुंडु को 5-0 से हराया। उनकी अगली प्रतिद्वंदी आरएसपीबी की शशि होंगी, जिन्होंने तेलंगाना की यशी शर्मा को 5-0 से मात दी थी। इसके अलावा 54 किलो भार वर्ग में प्रीति (टॉप्स) और तनु (एसएससीबी) ने शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल का टिकट कटाया। वहीं 57 किलो वर्ग में बी चानू (आरएसपीबी) और कमलजीत कौर गिल (एआईपी) खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने होंगी।
सुपर हेवीवेट यानी 80+ किलो वर्ग में भी रोमांचक फाइनल तय हो गया है। साई की रितिका और एआईपी की शिवानी तोमर इस वर्ग के खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी।