Pune

फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान 'को-मे' से भारी तबाही, अब तक 25 लोगों की मौत

फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान 'को-मे' से भारी तबाही, अब तक 25 लोगों की मौत

फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान 'को-मे' के कारण बाढ़ और भूस्खलन से 25 लोगों की मौत हुई है। सरकार ने राहत कार्यों के लिए सेना और पुलिस को तैनात किया है। स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

Philippines: फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान 'को-मे' ने भारी तबाही मचाई है जिसमें अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है। यह तूफान बृहस्पतिवार रात पंगासिनान प्रांत के अग्नो कस्बे में टकराया था। उस समय हवा की रफ्तार 165 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई थी। हालांकि शुक्रवार सुबह तक तूफान की तीव्रता कुछ कम हो गई और हवा की गति घटकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई।

बाढ़ और भूस्खलन से तबाही

तूफान की वजह से कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई और भूस्खलन की घटनाएं हुईं जिससे जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, ज्यादातर मौतें पानी में बह जाने, पेड़ों के गिरने, भूस्खलन और करंट लगने जैसे कारणों से हुई हैं। इसके अलावा आठ लोग अब भी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। हालांकि अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि इनमें से कोई भी मौत सीधे 'को-मे' तूफान से नहीं हुई है बल्कि इसके चलते पैदा हुई विपरीत परिस्थितियों के कारण हुई हैं।

राहत कार्यों में झोंकी पूरी ताकत

सरकार ने राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता देते हुए हजारों सैनिकों, पुलिस बल, तटरक्षक कर्मियों, दमकल विभाग और स्वयंसेवकों को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया है। ये सभी टीमों के रूप में काम कर रहे हैं ताकि प्रभावित गांवों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके। कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट चुका है और वहां राहत सामग्री पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर और नावों का सहारा लिया जा रहा है।

स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित

सरकार ने राजधानी मनीला समेत कई इलाकों में स्कूल बंद रखने का आदेश दिया। उत्तर लुजोन क्षेत्र के 35 प्रांतों में कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक बारिश और तेज हवाएं बनी रह सकती हैं जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।

 

Leave a comment