झारखंड के पलामू जिले में टीएसपीसी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिस जवान शहीद, एक घायल। 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत गंझू की तलाश जारी, पुलिस ने नक्सली गढ़ घेरा।
पलामू: झारखंड के पलामू जिले में बुधवार देर रात नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। शहीद जवानों में सुनील राम और संतन कुमार मेहता शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब टीम टीएसपीसी नक्सली संगठन के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी। यह घटना पलामू जिले के केदल गांव में हुई, जो नक्सलियों के लिए सुरक्षित ठिकाने के रूप में जाना जाता है।
केदल गांव टीएसपीसी नक्सलियों का गढ़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस टीम जैसे ही केदल गांव पहुंची, नक्सलियों ने अचानक घात लगाकर हमला कर दिया। गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायल जवानों को तुरंत एमएमसीएच लाया गया, जहां दो जवानों को मृत घोषित कर दिया गया।
जख्मी जवान रोहित कुमार का इलाज एमएमसीएच में चल रहा है। शहीद जवान संतन कुमार मेहता हैदरनगर थाना क्षेत्र के सोवा बरेवा गांव और सुनील राम हैदरनगर थाना क्षेत्र के परता गांव के निवासी थे। घायल रोहित कुमार लालगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
नक्सलियों ने छिपकर हमला किया
केदल गांव टीएसपीसी नक्सलियों का प्रमुख गढ़ माना जाता है। पुलिस के अनुसार, यही क्षेत्र 10 लाख रुपए के इनामी कमांडर शशिकांत गंझू का ठिकाना है। शशिकांत गंझू पलामू और चतरा जिले में नक्सली गतिविधियों का संचालन करता रहा है।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद नक्सलियों का दस्ता जंगल की ओर भाग निकला है। इलाके की घेराबंदी की जा रही है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार करने या नष्ट करने के लिए अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और डीआईजी नौशाद आलम मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान शहादत हुई है और घायल जवान का इलाज जारी है।
एसपी रीष्मा ने बताया कि अभियान जारी है और नक्सलियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें जंगल में प्रवेश कर रही हैं। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और पुलिस की कार्रवाई में सहयोग देने का आग्रह किया।