Columbus

Ranchi-Varanasi Vande Bharat Express ट्रेन का 12 मार्च को होगा परिचालन, लगभग 8 घंटे में पहुंचेगी बनारस; देखे पूरी डिटेल

Ranchi-Varanasi Vande Bharat Express ट्रेन का 12 मार्च को होगा परिचालन, लगभग 8 घंटे में पहुंचेगी बनारस; देखे पूरी डिटेल
अंतिम अपडेट: 13-03-2024

रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस महज सात से आठ घंटे में बनारस पहुंच जाएगी। रेलवे ने इसके रूट और टाइम का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस ट्रेन का परिचालन वाया बोकारो स्टील सिटी-राजबेरा-कोडरमा होगा और कई स्टेशन पर स्टॉपेज भी होगा।

Subkuz.com Ranchi: रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 12 मार्च (मंगलवार) से नियमित होगा। रेलवे ने इसके लिए रूट और टाइम टेबल (शेड्यूल) जारी कर दिया है. यह ट्रेन सात घंटे 55 मिनट में रांची से वाराणसी का सफर तय करेगी। बताया कि रांची स्टेशन से सुबह 5.11 बजे रवाना होकर दोपहर 1.05 बजे वाराणसी स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी के दौरान वाराणसी स्टेशन से शाम 4.07 बजे चलकर रांची स्टेशन पर रात्रि 11.56 बजे पहुंचेगी।

जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान सात स्टेशन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजबेरा, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर स्टॉपेज करेगी। रांची से वाराणसी जाने में लगभग 12 से 14 घंटे का समय लगता है लेकिन वंदे भारत ट्रेन में 5-6 घंटे का समय बच जाएगा। इसका परिचालन सप्ताह में केवल ६ (छह) दिन ही होगा।

ट्रेन में होंगे इतने डिब्बे (कोच)

रेलवे अधिकारीयों से पर्पट जानकारी के अनुसार गुरुवार को वंदे भारत ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। ट्रेन में कुल आठ कोच जुड़े होंगे। इस ट्रेन के लिए जल्द ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। संभावना है कि 12 मार्च को उदघाटन करके इस ट्रेन का नियमित परिचालन शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। इस ट्रेन से पूर्व दो वंदे भारत ट्रेनों का रांची से आवागमन हो रहा हैं।

जानकारी के अनुसार इससे पहले एक ट्रेन रांची और दूसरी पटना के लिए चल रही है. अब तीसरी वंदे भारत ट्रेन का आवागमन (परिचालन) होने जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रांची स्टेशन पर उदघाटन के दौरान राज्यपाल के साथ सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे।

कितना होगा ट्रेन का किराया

जानकारी के मुताबिक अधिकारीयों ने बताया कि ट्रेन में रांची से वाराणसी के लिए चेयर कार का किराया अभी तक निश्चित नहीं हुआ है. लेकिन संभावना जताई गई है कि किराया 1350 से 1450 रुपये तक हो सकता है. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2250 से 2500 रुपये तक हो सकता है। रांची रेल मंडल के डीआरएम (Divisional Railway Manager) जसमीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का उदघाटन कार्यक्रम सुबह 8.15 बजे होगा।

Leave a comment