Pune

शाहिद कपूर की नई फिल्म में दिखेंगी दिशा पाटनी, विशाल भारद्वाज ने किया बड़ा खुलासा

शाहिद कपूर की नई फिल्म में दिखेंगी दिशा पाटनी, विशाल भारद्वाज ने किया बड़ा खुलासा

निर्देशक विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि विशाल भारद्वाज इस प्रोजेक्ट पर लंबे वक्त से काम कर रहे हैं और अब इसकी कास्टिंग को लेकर उन्होंने सक्रिय रूप से मंथन शुरू कर दिया है। 

Shahid Kapoor Upcoming Movie: बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता शाहिद कपूर और मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार है। विशाल भारद्वाज लंबे समय से अपनी नई फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, जिसमें शाहिद कपूर को मुख्य भूमिका में लेने की पुष्टि पहले ही हो चुकी थी। अब इस फिल्म में बी-टाउन की ग्लैमरस और फेमस एक्ट्रेस दिशा पाटनी की एंट्री ने इस प्रोजेक्ट में और ज्यादा दिलचस्पी भर दी है।

दरअसल विशाल भारद्वाज ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से दिशा पाटनी की फिल्म में एंट्री को कन्फर्म किया है। उन्होंने दिशा के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बेहद खूबसूरत दिशा पाटनी के लिए विशेष रूप से एक खास कैमियो लिखा है। फिल्म के साथ उनको जोड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।

दिशा निभाएंगी खास रोल, आइटम नंबर की चर्चा

विशाल भारद्वाज के पोस्ट के बाद फिल्म इंडस्ट्री में यह चर्चा तेजी से शुरू हो गई कि दिशा पाटनी इस फिल्म में एक स्पेशल डांस नंबर पर नजर आ सकती हैं। हालांकि विशाल ने दिशा के किरदार की ज्यादा डीटेल नहीं बताई, लेकिन जिस तरह उन्होंने ‘स्पेशल कैमियो’ शब्द का इस्तेमाल किया, उससे माना जा रहा है कि दिशा फिल्म में एक दमदार आइटम सॉन्ग के जरिए दर्शकों का दिल जीत सकती हैं।

दिशा पाटनी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह कैमियो फिल्म के प्रमोशन में भी बड़ा फायदा पहुंचा सकता है। दिशा का स्टाइल, ग्लैमर और डांस स्किल किसी से छुपा नहीं है, ऐसे में फैंस उन्हें शाहिद कपूर के साथ एक फ्रेश अंदाज में देखना जरूर पसंद करेंगे।

विशाल-शाहिद की सुपरहिट जोड़ी फिर साथ

विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की जोड़ी इससे पहले कमीने, हैदर और रंगून जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। खासकर कमीने और हैदर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं और शाहिद के करियर में मील का पत्थर साबित हुईं। विशाल का निर्देशन और शाहिद की एक्टिंग जब-जब एक साथ आई, दर्शकों को एक अलग ही स्तर का सिनेमा देखने को मिला। ऐसे में इस नई फिल्म से भी उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।

सूत्रों के मुताबिक फिल्म की कहानी एक रॉ थ्रिलर पर आधारित है, जिसमें शाहिद का किरदार काफी ग्रे शेड्स वाला होगा। विशाल अपनी फिल्मों में रियलिज्म और परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं, इसलिए फैंस को इस बार भी एक दमदार कंटेंट की उम्मीद है।

रिलीज डेट को लेकर अपडेट

फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो सकती है और 2025 के मध्य में इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है। हालांकि अभी फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है। विशाल भारद्वाज इसे लेकर जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं। जैसे ही दिशा पाटनी के फिल्म में शामिल होने की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस ने इस जोड़ी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की। 

कई लोगों ने लिखा कि शाहिद और दिशा की फ्रेश कैमिस्ट्री स्क्रीन पर धमाल मचाएगी, वहीं विशाल भारद्वाज का नाम आते ही लोगों को एक इंटेंस और एंगेजिंग फिल्म की उम्मीद है। अगर दिशा पाटनी की बात करें तो वह इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। प्रभास के साथ कल्कि 2898 AD और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक्शन फिल्म योद्धा में भी नजर आएंगी। इसके अलावा अब विशाल भारद्वाज के इस स्पेशल कैमियो से उनके करियर को और रफ्तार मिल सकती है।

Leave a comment