Pune

Share Market: बाजार को हिला सकती हैं आज की 3 बड़ी खबरें, निवेशक रहे सतर्क

Share Market: बाजार को हिला सकती हैं आज की 3 बड़ी खबरें, निवेशक रहे सतर्क

आज के शेयर बाजार की चाल कई व्यापक वैश्विक और घरेलू संकेतकों से प्रभावित हो सकती है। सबसे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वियतनाम के बीच हाल ही में हुई टैरिफ डील से वैश्विक व्यापार माहौल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

3 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार की दिशा कई अहम कारकों से तय होगी। अमेरिका, यूरोप और एशियाई बाजारों से मिल रहे संकेत, डॉलर की चाल, विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और कच्चे तेल की कीमतें निवेशकों की रणनीति को प्रभावित कर सकती हैं। इसके साथ ही कुछ खास कंपनियों से जुड़ी ताजा खबरें उनके शेयरों को फोकस में ला सकती हैं।

GIFT निफ्टी में हल्की तेजी का संकेत

सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर GIFT निफ्टी वायदा 26 अंक की तेजी के साथ 25,572 के स्तर पर नजर आया, जिससे संकेत मिलते हैं कि बाजार की शुरुआत आज थोड़ी मजबूती के साथ हो सकती है। हालांकि दिनभर की चाल आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों की गतिविधियों पर निर्भर करेगी।

Aurobindo Pharma को कैंसर की दवा के लिए मंजूरी

दवा कंपनी ऑरोबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी CuraTeQ Biologics s.r.o. को यूरोपीय आयोग से HER2-पॉजिटिव स्तन और पेट के कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा Dazublys के लिए विपणन की मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा कंपनी ने Pharmacin BV और Agile Pharma BV के बीच विलय प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया है। यह कदम कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी को मजबूत कर सकता है।

PNB Housing को शेयरधारकों की मंजूरी का इंतजार

PNB हाउसिंग फाइनेंस ने एक अहम प्रस्ताव पेश किया है जिसमें कंपनी 10,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करना चाहती है। यह प्रस्ताव आगामी वार्षिक आमसभा में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए रखा गया है। यह राशि कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटा सकती है।

Voltas को जीएसटी विभाग से नोटिस

वोल्टास लिमिटेड को केंद्रीय जीएसटी कमिश्नरेट, देहरादून से एक नोटिस मिला है जिसमें कंपनी पर 2018-19 से 2020-21 के बीच कम टैक्स भुगतान करने का आरोप है। नोटिस में कंपनी से 265.25 करोड़ रुपये के टैक्स, ब्याज और जुर्माने को लेकर जवाब मांगा गया है। यूनिवर्सल कम्फर्ट प्रोडक्ट्स, जो वोल्टास में मर्ज हो चुकी है, उस दौरान टैक्स नियमों के अनुपालन में पीछे रही।

RVNL ने नए CFO की नियुक्ति की

रेल विकास निगम लिमिटेड यानी RVNL ने चंदन कुमार वर्मा को नया मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 2 जुलाई से प्रभावी हुई है। इससे पहले वे कंपनी में कार्यकारी निदेशक (वित्त) के रूप में कार्यरत थे। कंपनी में यह बदलाव वित्तीय प्रबंधन को लेकर एक अहम कदम माना जा रहा है।

Microsoft फिर करने जा रही है बड़ी छंटनी

माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी का एलान किया है। इस बार कंपनी करीब 9,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही है। इससे पहले मई 2025 में भी कंपनी ने 6,000 लोगों की नौकरी खत्म की थी। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक यह कदम आंतरिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने और लागत में कटौती के उद्देश्य से उठाया गया है।

Apple की मैन्युफैक्चरिंग योजना पर संकट

Apple की भारत में निर्माण योजनाओं को झटका लगा है। ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन, जो भारत में iPhone बनाती है, ने यहां कार्यरत चीनी इंजीनियरों को स्वदेश लौटने का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक, यह कदम चीन सरकार के दबाव में उठाया गया है और भारत को मशीनों के निर्यात में भी बाधा आ रही है। इससे iPhone 17 की भारत में असेंबली प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है।

Indian Overseas Bank जुटाएगा बड़ी पूंजी

इंडियन ओवरसीज बैंक ने 2025-26 के दौरान 4,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने का फैसला किया है। यह राशि QIP, FPO, राइट्स इश्यू या ESPS जैसे विकल्पों के जरिए लाई जाएगी। बैंक के शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला बैंक की विकास योजनाओं के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

Pfizer में हुआ अहम बदलाव

दवा कंपनी फाइजर में मानव संसाधन विभाग से जुड़ा बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी की डायरेक्टर – पीपल एक्सपीरियंस शिल्पी सिंह ने इस्तीफा दे दिया है, जो 14 अगस्त से प्रभावी होगा। उनकी जगह रेशमा पारिदा को 1 अगस्त से वरिष्ठ निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। रेशमा फिलहाल एशिया-पैसिफिक, अफ्रीका और मिडल ईस्ट क्षेत्रों में इसी भूमिका में काम कर रही हैं।

Nestle India ने बढ़ाई उत्पादन क्षमता

नेस्ले इंडिया ने गुजरात के साणंद स्थित अपने प्लांट में मैगी नूडल्स की नई उत्पादन लाइन शुरू कर दी है। कंपनी ने इस यूनिट पर 105 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होगी और बाजार की मांग को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकेगा।

Yes Bank में वरिष्ठ अधिकारी का इस्तीफा

यस बैंक के मुख्य रणनीति और ट्रांसफॉर्मेशन अधिकारी पंकज शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने जानकारी दी कि वे संगठन से बाहर जाकर नए अवसरों को तलाशना चाहते हैं। उनका इस्तीफा 2 जुलाई से प्रभावी हुआ है।

Leave a comment