संभल में कल्कि महोत्सव के दौरान शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मी सत्येंद्र पाठक (26) को अचानक सीने में दर्द उठा। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम से मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोमवार को आयोजित कल्कि महोत्सव के दौरान एक दुखद घटना सामने आई। जिला विद्यालय निरीक्षण कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी सत्येंद्र पाठक (26) को अचानक दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सत्येंद्र पाठक की हृदयाघात से मौत
सत्येंद्र पाठक बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुमथल के निवासी थे। सोमवार को उनकी ड्यूटी संभल में आयोजित कल्कि महोत्सव में लगी थी। दोपहर करीब ढाई बजे अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वह वहीं गिर पड़े। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें बहजोई जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि यह घटना हृदयाघात की वजह से हुई प्रतीत होती है। हालांकि मौत की सटीक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी।
सत्येंद्र पाठक के निधन से कल्कि महोत्सव बंद
कल्कि महोत्सव के दौरान अचानक हुई इस दुखद घटना से कार्यक्रम का माहौल शोकमय हो गया। आयोजकों और उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया और कार्यक्रम कुछ समय के लिए ठप हो गया।
महोत्सव में मौजूद लोगों ने बताया कि सत्येंद्र पाठक हमेशा अपने कार्य में तत्पर और मिलनसार थे। उनका अचानक निधन सभी के लिए चौंकाने वाला और दुखद है।
पाठक की मौत से परिवार में मातम
सत्येंद्र पाठक की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की दस दिन पहले ही शादी तय हुई थी, लेकिन अचानक हुई इस मौत ने परिवार और घरवालों की खुशियां काफूर कर दीं। परिवार और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह का पता चलेगा। स्थानीय प्रशासन ने भी परिवार को सांत्वना दी है और आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया है।