बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
Son of Sardaar 2 New Trailer: अजय देवगन एक बार फिर से अपने सुपरहिट किरदार 'सरदार जस्सी' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। 'सन ऑफ सरदार 2' का नया ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें वही पुराना मस्तीभरा अंदाज, कॉमेडी, इमोशनल ड्रामा और फुल-ऑन एक्शन देखने को मिल रहा है, जिसके लिए अजय देवगन के इस किरदार को दर्शक याद करते हैं। इस ट्रेलर के साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट 1 अगस्त 2025 भी कंफर्म हो गई है।
जस्सी की जिंदगी में फिर मचा बवाल
नए ट्रेलर में कहानी की शुरुआत जस्सी (अजय देवगन) की शादी से होती है। उनकी दुल्हन बनी हैं नीरू बाजवा। शादी के बाद जस्सी की जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं रहता। नीरू उनसे तलाक मांगने लगती हैं और यहीं से जस्सी की मुसीबतों का दौर शुरू हो जाता है। ट्रेलर में जस्सी खुद अपने मुंह से अपनी चार बड़ी परेशानियों का जिक्र करता है, जिनके इर्द-गिर्द पूरी फिल्म की कहानी घूमती नजर आती है। फिल्म के इस नए ट्रेलर में साफ दिखाया गया है कि जस्सी की जिंदगी में एक के बाद एक मुसीबतें आती हैं।
- पहली मुसीबत: जस्सी झूठे प्यार के जाल में फंस गया।
- दूसरी मुसीबत: चार महिलाओं के चक्कर में उलझ गया जस्सी। इन चार महिलाओं में से एक हैं मृणाल ठाकुर। इसके अलावा ट्रेलर में एक पाकिस्तानी महिला का भी जिक्र है, जो कहानी में एक खास इमोशनल ट्विस्ट लाती है।
- तीसरी मुसीबत: जस्सी की एंट्री एक माफिया फैमिली में हो जाती है, जहां हर कदम पर खतरा मंडरा रहा है।
- चौथी मुसीबत: अपनी मां 'बेबे' से किया हुआ वादा, जिसे निभाना अब जस्सी की मजबूरी बन चुका है।
ट्रेलर में दिखी कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन की झलक
‘सन ऑफ सरदार 2’ का नया ट्रेलर दर्शकों को एक बार फिर हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ-साथ फैमिली इमोशंस से जोड़ने की कोशिश करता दिख रहा है। जस्सी कभी मजेदार वन-लाइनर डायलॉग्स के साथ हंसाता है तो कभी मां के लिए अपने फर्ज में इमोशनल नजर आता है। ट्रेलर में कई ऐसे सीन हैं जो कॉमेडी, रोमांस और एक्शन का जबरदस्त तड़का लगाते हैं।
फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, कुबरा सैत, दीपक डोबरियाल, रवि किशन और विंदु दारा सिंह जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। हर किरदार कहानी में अलग-अलग रंग भरता दिखाई दे रहा है।
1 अगस्त को होगी रिलीज, क्यों बदली डेट?
पहले ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसे 'सैयारा' की जबरदस्त बॉक्स ऑफिस सफलता को देखते हुए 1 अगस्त 2025 कर दिया। माना जा रहा है कि मेकर्स नहीं चाहते कि दोनों बड़ी फिल्मों की कमाई आपस में टकराए। 'सन ऑफ सरदार 2' का निर्देशन किया है विजय कुमार अरोड़ा ने। वहीं फिल्म को प्रोड्यूस किया है अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचिसिया और प्रवीण टालरेजा ने। फिल्म की शूटिंग पंजाब और विदेश की अलग-अलग लोकेशंस पर की गई है।
ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में जस्सी एक बार फिर अपने खास ह्यूमर, पंजाबी स्टाइल और दिल से जुड़े वादों को निभाते हुए दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। जहां एक ओर हल्की-फुल्की कॉमेडी है, वहीं दूसरी ओर जस्सी अपनी मां के साथ जुड़े इमोशंस को भी दिल से निभाता दिखेगा।