Columbus

सतना से अवैध पटाखा तस्करी का पर्दाफाश, 167 किलो अवैध पटाखे जब्त

सतना से अवैध पटाखा तस्करी का पर्दाफाश, 167 किलो अवैध पटाखे जब्त

बांदा पुलिस ने दिवाली से पहले सतना से लाए जा रहे 167 किलो अवैध पटाखे जब्त किए। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि तस्करी में इस्तेमाल बोलेरो को सीज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सतना: दिवाली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने सतना से लाए जा रहे अवैध पटाखों का बड़ा जाल फोड़ दिया। अतर्रा थाना पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी से 6 बड़े गत्तों में भरे कुल 167 किलोग्राम पटाखे जब्त किए। मौके पर एक आरोपी जगदीश पुत्र भगवानदीन को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने कबूल किया कि वह ये पटाखे दिवाली के मौके पर ऊंचे दामों पर बांदा और आसपास के इलाकों में बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने बोलेरो को सीज कर बम निरोधक दस्ते की मदद से जांच शुरू कर दी है।

बोलेरो में 167 किलो अवैध पटाखे बरामद

बांदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में अतर्रा थाना प्रभारी ऋषिदेव सिंह और उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नंबर प्लेट की बोलेरो गाड़ी में बड़े-बड़े गत्तों में अवैध पटाखों की तस्करी हो रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने बबेरू बस स्टैंड के पास गाड़ी की घेराबंदी की। जैसे ही संदिग्ध वाहन वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान 6 बड़े गत्तों में भरे लगभग 167 किलो पटाखे बरामद हुए।

आरोपी की पहचान

मौके से पुलिस ने बांदा के बिसंडा निवासी जगदीश पुत्र भगवानदीन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने यह पटाखों की खेप मध्य प्रदेश के सतना से लाई थी और दिवाली के मौके पर बांदा और आसपास के इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बनाई थी।

पुलिस ने कहा कि यह तस्करी सुरक्षा और कानून की दृष्टि से गंभीर मामला है, क्योंकि अवैध पटाखों से लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

अवैध पटाखा कारोबार पर पुलिस की जाँच जारी 

पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई बोलेरो को सीज कर दिया है। फील्ड यूनिट और बम निरोधक दस्ते (BOMB Disposal Squad) मौके पर पहुंचे और उन्होंने पटाखों के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी।

इस कार्रवाई के बाद अवैध पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कहा कि सतर्कता इसी तरह जारी रहेगी और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a comment