Pune

Studds Accessories IPO: 30 अक्टूबर से खुल रहा है दमदार पब्लिक इश्यू, जानें डीटेल

Studds Accessories IPO: 30 अक्टूबर से खुल रहा है दमदार पब्लिक इश्यू, जानें डीटेल

हेलमेट निर्माता कंपनी Studds Accessories Ltd का ₹2,035 करोड़ का IPO 30 अक्टूबर को खुलेगा और 3 नवंबर को बंद होगा। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें 77.86 लाख शेयर बेचे जाएंगे। कंपनी को इससे कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी। शेयरों की लिस्टिंग 7 नवंबर को BSE और NSE पर होगी।

Studds Accessories IPO: भारत की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड का बहुप्रतीक्षित IPO 30 अक्टूबर को खुलेगा और 3 नवंबर तक निवेशक इसमें बोली लगा सकेंगे। यह ऑफर पूरी तरह से ओएफएस होगा, जिसमें प्रमोटर्स और शेयरधारक 77.86 लाख शेयर बेचेंगे। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स ‘Studds’ और ‘SMK’ ब्रांड के तहत बनाती और बेचती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का मुनाफा 21.7% बढ़कर ₹69.6 करोड़ हो गया, जबकि रेवेन्यू ₹583.8 करोड़ रहा। लिस्टिंग 7 नवंबर को BSE और NSE पर होगी।

पूरी तरह ऑफर फॉर सेल रहेगा आईपीओ

स्टड्स एक्सेसरीज का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में लाया जा रहा है। इस इश्यू के तहत प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारक मिलकर 77.86 लाख शेयर बिक्री के लिए पेश करेंगे। इसका मतलब है कि आईपीओ से जुटाई जाने वाली पूरी राशि शेयर बेचने वालों के पास जाएगी और कंपनी को इस इश्यू से कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी।

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए मार्च 2025 में दूसरी बार सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था। सेबी की मंजूरी जुलाई में मिल गई थी। गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने 2018 में भी आईपीओ लाने की कोशिश की थी, लेकिन तब यह योजना पूरी नहीं हो सकी थी। उस समय आईपीओ में 98 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और 39.4 लाख शेयरों के OFS का प्रस्ताव था।

भारत की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी

स्टड्स एक्सेसरीज भारत की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी है। रेवेन्यू के हिसाब से यह देश में नंबर वन है, जबकि उत्पादन की मात्रा के मामले में कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट कंपनी मानी जाती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को ‘Studds’ और ‘SMK’ ब्रांड नामों से बनाती और बेचती है।

कंपनी का कारोबार सिर्फ हेलमेट तक सीमित नहीं है। यह लगेज, दस्ताने (ग्लव्स), रेन सूट और आईवियर जैसी एक्सेसरीज़ भी बनाती और बेचती है। स्टड्स के प्रोडक्ट भारत के लगभग हर राज्य में उपलब्ध हैं और कंपनी के उत्पाद 70 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।

कंपनी का ‘SMK’ ब्रांड 2016 में लॉन्च किया गया था, जिसे प्रीमियम सेगमेंट में ग्लोबल स्तर पर मार्केट किया जाता है। इसके अलावा, स्टड्स डेटोना (अमेरिका) और ओ’नील (अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया) जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के लिए भी हेलमेट तैयार करती है।

कंपनी के प्रमोटर्स और हिस्सेदारी

स्टड्स एक्सेसरीज के प्रमोटर्स में मधु भूषण खुराना, उनके बेटे सिद्धार्थ भूषण खुराना और बेटी शिल्पा अरोड़ा शामिल हैं। इन तीनों के पास कंपनी की 78.78 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह परिवार पिछले कई दशकों से हेलमेट निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय है और कंपनी की ब्रांड पहचान को वैश्विक स्तर तक पहुंचाया है।

मजबूत वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। स्टड्स एक्सेसरीज का मुनाफा 21.7 प्रतिशत बढ़कर 69.6 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 57.2 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू भी 10.4 प्रतिशत बढ़कर 583.8 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 529 करोड़ रुपये था।

अप्रैल-जून 2025 की तिमाही के नतीजे भी सकारात्मक रहे हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 20.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 149.2 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।

कंपनी के मुताबिक, बेहतर मांग, नए बाजारों में विस्तार और ब्रांड की पहचान के चलते आने वाले समय में बिक्री और मुनाफे में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Leave a comment