Columbus

टी20 क्रिकेट में डेविड मलान ने रचा इतिहास, सुरेश रैना को पीछे छोड़कर बनाया नया कीर्तिमान

टी20 क्रिकेट में डेविड मलान ने रचा इतिहास, सुरेश रैना को पीछे छोड़कर बनाया नया कीर्तिमान

इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवां स्थान हासिल किया। मलान अब द हंड्रेड टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान ने टी-20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने 240 पारियों में 6555 रन बनाकर भारत के सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। मलान इस समय इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। 24 अगस्त को ओवल इंविंसिबल के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 34 रन की पारी खेली। उनका यह प्रदर्शन उन्हें एक ही देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टी-20 बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर ला गया है।

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलते हुए उन्होंने ऐसा कारनामा किया, जिससे वह भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़कर एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए।

मलान का यह रिकॉर्ड इस बात का सबूत है कि वह सिर्फ इंटरनेशनल स्तर पर ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस उपलब्धि के बाद उनका नाम अब विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ लिया जा रहा है।

मलान बने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

24 अगस्त को ओवल इंविंसिबल्स के खिलाफ मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से ओपनिंग करने उतरे मलान ने 34 रन की अहम पारी खेली। इस पारी के बाद उनके इंग्लैंड में बनाए गए रन की संख्या 6555 हो गई, जिससे उन्होंने सुरेश रैना (6553 रन) को पीछे छोड़ दिया।

रैना को पछाड़कर मलान अब इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उनसे ऊपर जेम्स विंस हैं, जिन्होंने अब तक इंग्लैंड में 7398 रन बनाए हैं। यह उपलब्धि दिखाती है कि मलान घरेलू परिस्थितियों में लंबे समय से लगातार रन बना रहे हैं।

टी-20 में कोहली का रिकॉर्ड अभी भी बरकरार 

टी-20 क्रिकेट में किसी एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने भारत में 278 पारियों में 42.37 की औसत से 9704 रन बनाए हैं। इसमें उनके 8 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं।

कोहली के बाद रोहित शर्मा 8426 रन और शिखर धवन 7626 रन बनाकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस 7398 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि मलान ने पांचवें स्थान पर पहुंचकर यह साबित कर दिया कि वह इस फॉर्मेट में लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं।

सुरेश रैना को पीछे छोड़कर मलान ने रचा इतिहास

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना लंबे समय तक इस लिस्ट में टॉप-5 में शामिल रहे। उन्होंने भारत में 237 पारियों में 32.92 की औसत से 6553 रन बनाए थे। रैना के नाम 3 शतक और 43 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

हालांकि अब मलान ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड में खेले गए 240 मैचों में उन्होंने 32.45 की औसत से रन बनाए हैं। उनके नाम भी 3 शतक और 43 अर्धशतक दर्ज हैं, लेकिन ताजा आंकड़ों में मलान ने रैना को मामूली अंतर से पीछे छोड़कर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया है।

द हंड्रेड 2025 में मलान का दमदार प्रदर्शन

मलान फिलहाल इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट में सक्रिय हैं और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक 7 पारियों में 144.35 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी देखने को मिला है।

उनकी टीम सुपरचार्जर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल में पांच जीत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। प्लेऑफ से पहले मलान का बल्ला टीम की उम्मीदों के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। फैंस को उम्मीद है कि वह आने वाले मैचों में और भी बड़ी पारियां खेलकर अपनी टीम को खिताब की ओर ले जाएंगे।

 

Leave a comment