गाजा में युद्धविराम (Ceasefire) पर सहमति के कुछ घंटे बाद इजरायल ने हवाई हमले किए। CNN के मुताबिक, इन हमलों में 30 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है। कई इलाकों में अब भी बमबारी जारी है।
Israel Hamas War: गाजा में युद्धविराम (Ceasefire) पर सहमति बनने के बावजूद इजरायल ने बुधवार रात कई इलाकों में हवाई हमले किए। अमेरिकी मीडिया नेटवर्क CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 30 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। बताया गया कि ये हमले उस समय हुए जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते (Peace Agreement) का पहला चरण शुरू होने वाला था। स्थानीय लोगों का कहना है कि बमबारी इतनी अचानक हुई कि वे समझ नहीं पाए कि युद्धविराम के बाद भी धमाके क्यों हो रहे हैं।
अस्पतालों में अफरा-तफरी, घायल बच्चों की चीखें
गाजा सिटी के अल-शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सलमिया ने बताया कि बुधवार शाम से लगातार घायलों को लाया जा रहा है। कई शव मलबे से निकाले गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अस्पतालों में जगह की कमी के कारण घायलों का इलाज गलियारों और खुले मैदानों में किया जा रहा है। गाजा में बिजली और दवाओं की भारी कमी है, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।
मलबे में दबे लोग, बचाव कार्य में मुश्किलें
गाजा के नागरिक सुरक्षा विभाग ने बताया कि अल-सबरा इलाके में इजरायल के सैन्य हमले के बाद करीब 40 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए। बचावकर्मी रातभर राहत कार्य में जुटे रहे, लेकिन लगातार जारी बमबारी के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विभाग द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि राहतकर्मी मलबे से बच्चों और महिलाओं को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। एक क्लिप में एक बचावकर्मी एक छोटे बच्चे को धूल और खून से सनी हालत में गोद में उठाए दिखाई देता है।
इजरायल की दलील: हमास के ठिकानों को बनाया निशाना
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने अपने बयान में कहा कि उसने हमले हमास आतंकवादी संगठन (Hamas Terror Group) के ठिकानों पर किए हैं। उनका कहना है कि ये ठिकाने इजरायल की सुरक्षा के लिए तत्काल खतरा (Immediate Threat) पैदा कर रहे थे। इजरायल ने दावा किया कि नागरिक इलाकों को निशाना नहीं बनाया गया, बल्कि केवल उन स्थानों पर हमला हुआ जहाँ से रॉकेट दागे जा रहे थे। हालांकि, CNN ने इजरायल के इन दावों की पुष्टि नहीं की है और कहा कि स्वतंत्र रूप से इसकी जांच जारी है।
ट्रंप की शांति योजना (Peace Plan)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की थी कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम (Ceasefire Agreement) और शांति योजना (Peace Plan) के पहले चरण पर सहमति बन गई है। इस योजना के तहत गाजा में युद्ध समाप्त होना था और हमास द्वारा रखे गए बंधकों (Hostages) को रिहा किया जाना था। ट्रंप ने उम्मीद जताई थी कि यह समझौता मध्य पूर्व (Middle East) में स्थायी शांति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा। लेकिन इस घोषणा के कुछ घंटे बाद ही गाजा में हमले शुरू हो गए, जिससे समझौते की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं।
व्हाइट हाउस में कैबिनेट बैठक
गुरुवार सुबह व्हाइट हाउस (White House) में हुई कैबिनेट बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते का पहला चरण जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका दोनों पक्षों के बीच संवाद जारी रखेगा और मानवीय सहायता (Humanitarian Aid) के लिए रास्ता खोलेगा। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि स्थिति अब भी नाजुक (Fragile) है और दोनों पक्षों को संयम बरतने की जरूरत है।