ट्रंप के 90 से अधिक देशों पर टैरिफ से अमेरिका में आयातित और स्थानीय ब्रांड्स ने दाम बढ़ाए। Adidas, Nike, Walmart और Hermès जैसे ब्रांड्स की कीमतें बढ़ीं, जिससे फूड से लग्जरी तक सब महंगा।
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 90 से ज्यादा देशों से आयात होने वाली वस्तुओं पर लगाए गए टैरिफ का सीधा असर अब अमेरिकी उपभोक्ताओं की जेब पर दिखने लगा है। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि केवल आयातित विदेशी ब्रांड महंगे होंगे, लेकिन वास्तविकता यह है कि अमेरिकी और ग्लोबल, दोनों ही ब्रांड्स ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाना शुरू कर दिया है। इससे रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर लग्जरी आइटम्स तक के दाम बढ़ गए हैं।
ग्लोबल और अमेरिकी ब्रांड्स की बढ़ती कीमतें
Adidas, Nike और Walmart जैसे बड़े ब्रांड्स पहले ही अपनी कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। इसका असर स्पोर्ट्स वेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, लग्जरी गुड्स और फास्ट फूड तक में दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह केवल शुरुआत है और आने वाले समय में कीमतें और बढ़ सकती हैं।
फास्ट फूड इंडस्ट्री पर दबाव
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की फास्ट फूड चेन Wendy’s ने अपनी बिक्री में अनुमान से अधिक 3-5% की गिरावट दर्ज की है। पहले कंपनी को केवल 2% की गिरावट की उम्मीद थी। बिक्री घटने के कारण कंपनी अपने मेन्यू की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है, जिसमें बर्गर भी शामिल हैं। यानी, अब अमेरिकी उपभोक्ताओं को फास्ट फूड के लिए भी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
Adidas और Nike पर टैरिफ का आर्थिक दबाव
Adidas ने बताया है कि अमेरिकी टैरिफ की वजह से साल की दूसरी छमाही में उनकी लागत में लगभग 200 मिलियन यूरो (करीब 23.1 करोड़ डॉलर) का इजाफा होगा। कंपनी ने चेतावनी दी है कि इस नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें अमेरिका में कीमतें बढ़ानी पड़ सकती हैं। दूसरी ओर, Nike पर टैरिफ का असर और भी बड़ा है, जहां अनुमान लगाया गया है कि कंपनी को लगभग 1 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। इसी कारण Nike ने भी अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
लग्जरी मार्केट में Hermès का कदम
बिर्किन बैग बनाने वाली लग्जरी ब्रांड Hermès ने अमेरिका में अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें पहले ही बढ़ा दी हैं। कंपनी के अधिकारी एरिक डू हालगौट ने बताया कि यह बढ़ोतरी केवल अमेरिकी बाजार के लिए है और इसका मकसद टैरिफ से होने वाले नुकसान की भरपाई करना है। इसका मतलब है कि लग्जरी शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को अब Hermès के प्रोडक्ट्स के लिए पहले से ज्यादा खर्च करना होगा।
Walmart और Amazon पर भी असर
टैरिफ का असर केवल स्टोर पर बिकने वाले सामान तक सीमित नहीं है, बल्कि ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर भी इसका सीधा असर देखा जा रहा है। डेटा एनालिटिक्स कंपनी DataWeave के अनुसार, Amazon पर चीन से आने वाले 1400 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की औसत कीमत जनवरी से जून के बीच 2.6% बढ़ी है। वहीं, CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के सबसे बड़े रिटेलर Walmart ने मई और जून के बीच कुछ प्रोडक्ट्स के दाम 51% तक बढ़ा दिए हैं।
ट्रंप का दावा और चेतावनी
ट्रंप का कहना है कि टैरिफ लगाने से ‘अरबों डॉलर’ अमेरिका में आ रहे हैं, जिससे घरेलू रोजगार और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, इस दावे के साथ उन्होंने भारत को चेतावनी भी दी है कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करता है तो 27 अगस्त से भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाकर कुल टैरिफ 50% कर दिया जाएगा। वर्तमान में यह दर 25% है।