डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने 'PDA पाठशाला' को अ से अलकायदा बताकर विवाद खड़ा कर दिया। सपा ने पलटवार करते हुए शिक्षा को राजनीति से अलग रखने की बात कही।
UP News: उत्तर प्रदेश में स्कूलों के मर्जर को लेकर शुरू हुई सियासी बहस अब तीखी जुबानी जंग में बदल चुकी है। समाजवादी पार्टी की 'PDA पाठशाला' पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है और कहा कि यह 'अ से अलकायदा' की पाठशाला है। वहीं, अखिलेश यादव ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार की सोच पर सवाल खड़े किए हैं और कहा कि भाजपा शिक्षा को मुनाफे-नुकसान की तरह देख रही है।
PDA पाठशाला पर सियासी घमासान
हाल ही में समाजवादी पार्टी ने राज्य सरकार के स्कूलों के विलय (school merger) के फैसले के खिलाफ 'PDA पाठशाला' नाम से एक अभियान शुरू किया है। इसमें सपा कार्यकर्ता छोटे बच्चों को 'A से अखिलेश' और 'D से डिंपल' जैसे शब्दों से अल्फाबेट सिखाते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताई है।
ब्रजेश पाठक का पलटवार
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने PDA पाठशाला को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सपा बच्चों को राजनीति में घसीट रही है। पाठक ने कहा- "अखिलेश यादव को कोई जानकारी नहीं है। वह बच्चों के दिमाग में गलत विचार भर रहे हैं। सपा सरकार के दौरान आतंकियों और बवालियों के केस वापस लिए गए थे। अब यह 'अ से अलकायदा' वाली पाठशाला चला रहे हैं।"
पाठक का आरोप है कि समाजवादी पार्टी शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और उन्हें राजनीति का उपकरण बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार में कानून-व्यवस्था मजबूत है और शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।
स्कूल मर्जर पर क्या है विवाद
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य में छात्र संख्या के आधार पर सरकारी स्कूलों का विलय (merge) करने का फैसला लिया है। सरकार का तर्क है कि इससे टीचर-स्टूडेंट अनुपात सुधरेगा और संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सकेगा। हालांकि विपक्ष का कहना है कि यह कदम शिक्षा को कमजोर करेगा, खासकर ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में।
अखिलेश यादव का जवाब
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "कमी कोष की नहीं, सोच की है। शिक्षा को लाभ-हानि की तराज़ू पर तौलना गलत है। यदि मुख्यमंत्री आत्म प्रचार का खर्च कम कर दें तो बच्चों की पढ़ाई के लिए पर्याप्त बजट हो सकता है।"
अखिलेश ने आगे कहा कि सपा सरकार हमेशा शिक्षा को प्राथमिकता देती रही है और 'PDA पाठशाला' बच्चों की पढ़ाई के हक के लिए एक प्रतीकात्मक कदम है। उन्होंने कहा, "जब-जब भाजपा सरकार स्कूल बंद करेगी, तब-तब PDA पाठशाला बच्चों की पढ़ाई की ढाल बनेगी।"