Pune

UPSC NDA, NA और CDS 2 परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो कल से ओपन, 9 जुलाई तक मिलेगा फॉर्म में सुधार का मौका

UPSC NDA, NA और CDS 2 परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो कल से ओपन, 9 जुलाई तक मिलेगा फॉर्म में सुधार का मौका

UPSC NDA, NA और CDS 2 परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो 7 से 9 जुलाई 2025 तक खुलेगी। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 को होगा।

UPSC Correction Window: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की NDA, NA और CDS 2 परीक्षा के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक ओपन रहेगी। जिन उम्मीदवारों से आवेदन भरते समय कोई गलती हुई है, वे निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित होगी।

करेक्शन विंडो कल से होगी ओपन

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से NDA (National Defence Academy), NA (Naval Academy) और CDS 2 (Combined Defence Services) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब आयोग उन उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो ओपन करने जा रहा है जिन्होंने फॉर्म भरते समय कोई गलती की है। यह करेक्शन विंडो 7 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 9 जुलाई 2025 रात 11 बजकर 55 मिनट तक उपलब्ध रहेगी।

कैसे करें आवेदन फॉर्म में सुधार

जिन अभ्यर्थियों से आवेदन के दौरान व्यक्तिगत जानकारी, फोटो, सिग्नेचर या अन्य जरूरी विवरणों में कोई गलती हुई है, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं। करेक्शन विंडो के तहत केवल उन्हीं क्षेत्रों में सुधार किया जा सकेगा जो आयोग द्वारा अनुमत होंगे। करेक्शन विंडो बंद होने के बाद कोई भी बदलाव मान्य नहीं होगा।

आवेदन प्रक्रिया की समय-सीमा

NDA, NA और CDS 2 परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 मई से 20 जून 2025 तक लिए गए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे थे। अब उनके पास केवल तीन दिन का समय है जब वे अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि 14 सितंबर 2025 तय

UPSC ने NDA, NA और CDS 2 एग्जाम के आयोजन की तिथि भी जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएंगी। CDS 2 परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी जबकि NDA और NA परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।

CDS 2 परीक्षा की टाइमिंग

CDS 2 परीक्षा तीन हिस्सों में आयोजित होगी।

पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक

दूसरी शिफ्ट: दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक

तीसरी शिफ्ट: शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक

हर पेपर के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

NDA और NA परीक्षा की टाइमिंग

NDA और NA परीक्षा दो शिफ्ट में करवाई जाएगी।

पेपर 1 (गणित): सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

पेपर 2 (GAT): दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक

हर पेपर के लिए परीक्षा अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी।

भर्ती विवरण

इस बार NDA और NA के जरिए निम्नलिखित पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी:

  • आर्मी: 208 पद
  • नेवी: 42 पद
  • एयर फोर्स (Flying): 92 पद
  • ग्राउंड ड्यूटी (Technical): 18 पद
  • ग्राउंड ड्यूटी (Non-Technical): 10 पद
  • Naval Academy (10+2 Cadet Entry): 36 पद

वहीं CDS 2 परीक्षा के माध्यम से कुल 453 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

NDA परीक्षा का पैटर्न

NDA परीक्षा में दो पेपर होते हैं:

पेपर 1 – गणित:

  • इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रश्नपत्र 300 अंकों का होता है और इसके लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलता है।

पेपर 2 – General Ability Test (GAT):

  • इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह पेपर 600 अंकों का होता है और समय सीमा 2 घंटे 30 मिनट होती है।

CDS परीक्षा का पैटर्न

CDS परीक्षा में तीन पेपर होते हैं:

  • अंग्रेज़ी
  • सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
  • एलीमेंट्री मैथमेटिक्स

हर पेपर 100 अंकों का होता है और हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। जिन उम्मीदवारों ने Officers Training Academy (OTA) के लिए आवेदन किया है, उन्हें केवल अंग्रेज़ी और सामान्य ज्ञान के पेपर देने होंगे।

Leave a comment