देहरादून में आयोजित 44वीं नॉर्दर्न जोन शूटिंग चैंपियनशिप में 25 और 50 मीटर के इवेंट पूरे हो गए। उत्तराखंड के अमित घनसेला, सोना कुकरेती और भारतीय सेवा के तुषार अहलावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्गों में पहला स्थान हासिल किया।
Northern Zone Shooting Championship 2025: देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित त्रिशूल शूटिंग एकेडमी में चल रही 44वीं नॉर्दर्न जोन शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर भारत पिस्टल और 50 मीटर फ्री पिस्टल के मुकाबले पूरे हो चुके हैं। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अमित घनसेला ने 25 मीटर मेन कैटेगरी में पहला स्थान पाया, जबकि सोना कुकरेती ने मास्टर वूमेन इंडिविजुअल में जीत दर्ज की। वहीं, भारतीय सेवा के तुषार अहलावत 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर वर्ग में शीर्ष पर रहे।
उत्तराखंड और राजस्थान के निशानेबाजों ने मारी बाजी
देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, त्रिशूल शूटिंग एकेडमी में आयोजित 44वीं नॉर्दर्न जोन शूटिंग चैंपियनशिप में 25 और 50 मीटर के सभी इवेंट संपन्न हो गए। 25 मीटर मेन स्पोर्ट्स पिस्टल में उत्तराखंड के अमित घनसेला ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि राजस्थान के सचिन सांगवान और पंजाब के रंजय सिंह जाटना क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। मास्टर वूमेन इंडिविजुअल में उत्तराखंड की सोना कुकरेती ने बाजी मारी।
50 मीटर फ्री पिस्टल शूटिंग में हरियाणा के प्रवेश ने मेन इंडिविजुअल में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं भारतीय सेना के तुषार अहलावत ने 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर में सर्विस कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता युवा और अनुभवी खिलाड़ियों दोनों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का महत्वपूर्ण मंच साबित हुई।
वूमेन कैटेगरी में राजस्थान और चंडीगढ़ का दबदबा
25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल वूमेन इंडिविजुअल में राजस्थान की सृष्टि डागा पहले, उत्तर प्रदेश की तनु दहिया दूसरे और वंदना चौधरी तीसरे स्थान पर रही। वहीं 25 मीटर जूनियर वूमेन इंडिविजुअल में चंडीगढ़ की समायरा धालीवाल ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि राजस्थान की हेतांशी गौड़ और भाव्या कौल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
मास्टर वूमेन इंडिविजुअल में उत्तराखंड की सोना कुकरेती ने पहले स्थान पर रहते हुए चंडीगढ़ की अमरजीत कौर और किरणदीप कौर को पीछे छोड़ा। 25 मीटर यूथ वूमेन में भी समायरा धालीवाल ने पहला स्थान हासिल किया। इन परिणामों ने साफ कर दिया कि उत्तराखंड, राजस्थान और चंडीगढ़ की महिला निशानेबाजों का दबदबा इस चैंपियनशिप में रहा।
पुरुष स्पोर्ट्स पिस्टल और जूनियर इवेंट के नतीजे
पुरुष कैटेगरी में 25 मीटर मेन स्पोर्ट्स पिस्टल में उत्तराखंड के अमित घनसेला ने पहला स्थान प्राप्त किया। जूनियर मेन इंडिविजुअल में पंजाब के रंजन सिंह जाटना ने शीर्ष स्थान हासिल किया। 25 मीटर यूथ मेन में भी रंजय सिंह जाटना पहले नंबर पर रहे।
सर्विस कैटेगरी में इंडियन आर्मी के विजय सिंह ने 25 मीटर सीनियर मेन में जीत दर्ज की। MQS कैटेगरी में उत्तराखंड के धीमान गर्ग पहले स्थान पर रहे, जबकि राजस्थान के सचिन सिंह और पीयूष शर्मा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। डेफ कैटेगरी में राजस्थान के मिलन भारद्वाज ने पहला स्थान जीता।
50 मीटर फ्री पिस्टल में चमके निशानेबाज
50 मीटर फ्री पिस्टल मेन इंडिविजुअल में हरियाणा के प्रवेश ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि राजस्थान के अंशु और हेमंत सिंह चौधरी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सर्विस कैटेगरी में भारतीय सेना के अजेंद्र सिंह चौहान ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर में राजस्थान के राजवर्धन सिंह राठौड़ पहले, पंजाब के परवाज संधू दूसरे और राजस्थान के अंशु तीसरे स्थान पर रहे। MQS प्रतियोगिता में भारतीय सेना के शिखर वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं उत्तर प्रदेश के वर्धन चौधरी और पंजाब के दलजिंदर सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।