Columbus

उत्तराखंड NEET UG काउंसिलिंग 2025: पहले राउंड की काउंसिलिंग शुरू, 3 अगस्त तक भरें फॉर्म और करें च्वाइस फिलिंग

उत्तराखंड NEET UG काउंसिलिंग 2025: पहले राउंड की काउंसिलिंग शुरू, 3 अगस्त तक भरें फॉर्म और करें च्वाइस फिलिंग

हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी (HNBUMU), देहरादून ने MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उत्तराखंड NEET UG काउंसिलिंग 2025 के पहले राउंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र 30 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। राउंड-1 का रिजल्ट 6 अगस्त को घोषित किया जाएगा।

उत्तराखंड NEET UG काउंसिलिंग 2025: उत्तराखंड राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDS में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार hnbumu.ac.in या meta-secure.com/HNBUMU_NEETUG पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

काउंसिलिंग से जुड़ी अहम तारीखें

प्रक्रिया तिथि
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 30 जुलाई 2025
अंतिम तिथि (रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग) 3 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक
डाटा प्रोसेसिंग 4 से 5 अगस्त 2025
परिणाम जारी होने की तारीख 6 अगस्त 2025
कॉलेज में रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2025

आवेदन शुल्क और सिक्योरिटी डिपॉजिट की जानकारी

उत्तराखंड NEET UG काउंसिलिंग 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क और सिक्योरिटी राशि का भुगतान करना होगा। इसकी विवरण निम्नानुसार है:

  • रजिस्ट्रेशन फीस (सभी वर्गों के लिए): ₹6,500
  • सरकारी कॉलेज के लिए सिक्योरिटी फीस:
    • सामान्य वर्ग: ₹10,000
    • एससी/एसटी/ओबीसी (उत्तराखंड मूल निवासी): ₹5,000
  • निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेज के लिए सिक्योरिटी फीस: ₹1,00,000 (सभी वर्गों के लिए समान)

सभी फीस ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित पोर्टल पर जमा करनी होगी।

आवेदन करने का तरीका

  1. meta-secure.com/HNBUMU_NEETUG पोर्टल पर जाएं।
  2. अपना NEET रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉग इन करें।
  3. आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  4. अब अपनी पसंद के कॉलेजों और कोर्सेज के लिए च्वाइस फिलिंग करें।
  5. निर्धारित फीस ऑनलाइन जमा करके फाइनल सबमिशन करें।
  6. स्क्रीन पर प्राप्त कन्फर्मेशन को सेव करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालें।

हेल्पलाइन नंबर और तकनीकी सहायता

काउंसिलिंग के दौरान किसी भी तकनीकी या अन्य समस्या के समाधान के लिए यूनिवर्सिटी ने विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

  • एप्लिकेशन/पोर्टल से संबंधित समस्याओं के लिए: 7676953483
  • पेमेंट या बैंकिंग समस्याओं के लिए: 8879769735, 9695894128
  • यूनिवर्सिटी हेल्पलाइन (कार्यदिवसों में 10 AM से 5 PM तक): 8006516772
  • ईमेल सहायता: [email protected]

Leave a comment