Columbus

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: भारत के रिकॉर्ड 35 एथलीट करेंगे विश्व मंच पर डेब्यू

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: भारत के रिकॉर्ड 35 एथलीट करेंगे विश्व मंच पर डेब्यू

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने जा रहा है। यह चैंपियनशिप 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होने वाली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा लेगा। इस बार 35 भारतीय एथलीट पहली बार विश्व मंच पर अपना डेब्यू करेंगे। यह भारतीय पैरा खेल इतिहास में एक नया अध्याय माना जा रहा है।

इन नए खिलाड़ियों में भाला फेंक एथलीट महेंद्र गुर्जर का नाम सबसे खास है। गुर्जर ने इस साल स्विट्जरलैंड के नोटविल ग्रां प्री में पुरुष एफ42 श्रेणी में 61.17 मीटर का भाला फेंककर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था।

महेंद्र गुर्जर: भारत की उम्मीदों की नई मिसाल

इन नए खिलाड़ियों में सबसे खास नाम भाला फेंक एथलीट महेंद्र गुर्जर का है। गुर्जर ने इस साल स्विट्जरलैंड के नोटविल ग्रां प्री में पुरुष F42 श्रेणी में 61.17 मीटर का भाला फेंककर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वर्तमान में पटियाला में प्रशिक्षण ले रहे गुर्जर का मानना है कि यह चैंपियनशिप केवल पदकों के लिए नहीं है, बल्कि यह दुनिया को भारतीय पैरा खिलाड़ियों के जज्बे और क्षमता से रूबरू कराने का अवसर है।

महेंद्र ने कहा, हमें उम्मीद है कि हमारा प्रदर्शन और अधिक युवाओं, विशेषकर लड़कियों को अपने खेल के सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करेगा। यह हमारे देश के पैरा खेलों के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा।

डेब्यू करने वाले प्रमुख भारतीय एथलीट

पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शामिल हैं:

  • अतुल कौशिक (चक्का फेंक F57)
  • प्रवीण (चक्का फेंक F46)
  • हैनी (चक्का फेंक F37)
  • मित पटेल (लंबी कूद T44)
  • मंजीत (भाला फेंक F13)
  • विशु (लंबी कूद T12)
  • पुष्पेंद्र सिंह (भाला फेंक F44)
  • अजय सिंह (लंबी कूद T47)
  • शुभम जुयाल (गोला फेंक F57)
  • बीरभद्र सिंह (चक्का फेंक F57)
  • दयावंती (महिला 400 मीटर T20)
  • अमीषा रावत (महिला गोला फेंक F46)
  • आनंदी कुलंथायसामी (क्लब थ्रो F32)
  • सुचित्रा परिदा (महिला भाला फेंक F56)

इन खिलाड़ियों की तैयारी और उत्साह दर्शाता है कि भारत इस चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह चैंपियनशिप भारत में आयोजित होने वाली अब तक की सबसे बड़ी पैरा स्पर्धा मानी जा रही है। 100 से अधिक देशों से 2200 से ज्यादा एथलीट और अधिकारी इस आयोजन में भाग लेंगे। कुल 186 पदक स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें भारत के खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।

Leave a comment