बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी वॉर देखने के लिए दर्शकों को अब अपनी कमर कस लेनी चाहिए। म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara Movie) के शानदार क्रेज के बीच फिल्म के मेकर्स ने अपनी अगली बड़ी पेशकश 'वॉर-2' को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है।
War 2: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' (War 2) को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की इस सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अब यशराज फिल्म्स (YRF) ने फैंस की एक्साइटमेंट को और दोगुना कर दिया है। मेकर्स ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म को लेकर एक और बड़ा ऐलान कर दिया है।
'वॉर 2' को लेकर मेकर्स का बड़ा ऐलान
यशराज फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी है कि 'वॉर 2' का ट्रेलर इसी महीने के अंत तक रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि ट्रेलर की रिलीज डेट 24 या 25 जुलाई 2025 में से किसी एक दिन फाइनल की गई है। इस घोषणा के साथ ही एक बार फिर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने भी मेकर्स को दिलचस्प सलाह दी है।
फैंस ने दी मजेदार सलाह
'वॉर 2' के ट्रेलर की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, सर आप सिर्फ फिल्म का VFX संभाल लो, बॉक्स ऑफिस हम संभाल लेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा, "मेजर कबीर धारीवाल और एजेंट विक्रम के बीच भिड़ंत देखने के लिए बेताब हूं। वहीं एक और फैन ने लिखा, "ऋतिक सर के फैन होने के नाते मैं बहुत एक्साइटेड हूं। उन्हें दोबारा एक्शन में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' में एक बार फिर जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, हाई लेवल स्टंट्स और स्पाई यूनिवर्स का शानदार विस्तार देखने को मिलेगा। फिल्म में जहां एक ओर ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने चर्चित किरदार 'कबीर धारीवाल' के रूप में नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इस बार एजेंट विक्रम के रूप में जबरदस्त टक्कर देंगे।
फिल्म में दोनों के बीच हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और जबरदस्त फेस-ऑफ देखने को मिलेगा। मेकर्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि इस फिल्म की कहानी 'वॉर' और 'टाइगर' यूनिवर्स को और मजबूत करेगी।
बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत 'कुली' से
'वॉर 2' के सामने बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ी टक्कर होगी। सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'कुली' के साथ इसकी रिलीज क्लैश तय मानी जा रही है। ऐसे में दोनों ही फिल्मों के फैंस के बीच मुकाबला देखने लायक होगा। लेकिन यशराज फिल्म्स को अपने ब्रांड, स्टारकास्ट और जबरदस्त एक्शन पर पूरा भरोसा है।
'वॉर 2' की रिलीज डेट पहले ही कंफर्म हो चुकी है। फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज की जाएगी। यशराज फिल्म्स का यह स्पाई यूनिवर्स दिन-ब-दिन और बड़ा होता जा रहा है। 'वॉर 2' की कहानी 'पठान', 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों से जुड़ी हुई है और इस बार फिल्म में सिर्फ इंडिया ही नहीं, इंटरनेशनल मिशन भी दिखाए जाएंगे।