जोमैटो की पेरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड के शेयरों में दो दिन के अंदर जबरदस्त तेजी देखी गई है। मंगलवार को कंपनी के शेयर में 15 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई। इससे एक दिन पहले सोमवार को भी स्टॉक करीब 5.38 फीसदी चढ़ा था। दो दिनों में मिलाकर कंपनी के शेयरों ने 21 फीसदी की तेजी दिखाई है, जिससे इसका मार्केट कैप 52 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है।
शेयर का नया 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को इटरनल का शेयर 292 रुपये पर खुला और तेजी के साथ 311.60 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। यह कंपनी का नया 52 हफ्तों का हाई है। दिन के कारोबार के दौरान शेयर 289.95 रुपये के निचले स्तर तक भी गया, लेकिन दोपहर 2:20 बजे तक यह 301.85 रुपये पर कारोबार करता दिखा।
पिछले दो दिनों में 54 रुपये की छलांग
शुक्रवार को कंपनी का स्टॉक 257.35 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार और मंगलवार को मिलाकर यह 54.25 रुपये चढ़ चुका है। यह तेजी ऐसे समय में आई है जब बाजार पर कुल मिलाकर दबाव बना हुआ है। इसके बावजूद इटरनल का शेयर रॉकेट की तरह ऊपर गया है।
वैल्यूएशन में रिकॉर्ड इजाफा
इस तेजी के चलते कंपनी की मार्केट वैल्यू में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीएसई के अनुसार, शुक्रवार को इटरनल की वैल्यू 2,48,147.70 करोड़ रुपये थी, जो मंगलवार को बढ़कर 3,00,457.84 करोड़ रुपये हो गई। यानी दो दिनों में कंपनी का मार्केट कैप 52,310.14 करोड़ रुपये बढ़ गया।
सिर्फ मंगलवार को बढ़ी 39 हजार करोड़ से ज्यादा की वैल्यू
मंगलवार के कारोबार के दौरान ही कंपनी की वैल्यूएशन में 38,955.39 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह आंकड़े बताते हैं कि इटरनल अब उन चुनिंदा कंपनियों में शुमार हो चुकी है, जिनकी हिस्सेदारी में छोटे समय में इतनी बड़ी ग्रोथ देखने को मिली हो।
क्यों आया इतना बड़ा उछाल
इस तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण है कंपनी के शानदार तिमाही नतीजे, खासकर उसका क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकिट। ब्लिंकिट की नेट ऑर्डर वैल्यू में साल-दर-साल 127 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो अब 9,203 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
ब्लिंकिट ने छोड़ा जोमैटो को पीछे
इस बार पहली बार ऐसा हुआ जब ब्लिंकिट ने कंपनी के पारंपरिक फूड डिलीवरी बिजनेस जोमैटो की ग्रोथ को पीछे छोड़ दिया। यह बदलाव निवेशकों के लिए एक बड़ा संकेत है कि कंपनी का क्विक कॉमर्स बिजनेस अब नया इंजन बन चुका है।
फूड डिलीवरी से ज्यादा तेज क्विक कॉमर्स
ब्लिंकिट की तेज ग्रोथ ने अब यह साफ कर दिया है कि आने वाला वक्त क्विक कॉमर्स का होगा। पारंपरिक फूड डिलीवरी की तुलना में यहां ऑर्डर वैल्यू और डेली एक्टिव यूज़र्स का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि कंपनी अब इस सेक्टर में ज्यादा इन्वेस्टमेंट कर रही है।
2024 से अब तक 36 फीसदी का उछाल
अगर पूरे एक साल की बात करें तो इटरनल के शेयरों में 36 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई है। वहीं मौजूदा कैलेंडर ईयर यानी 2025 में अब तक स्टॉक में 9 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।
6 महीने में मिला शानदार रिटर्न
पिछले छह महीनों में इटरनल के शेयरों ने 39 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। ऐसे में कंपनी ने मिड-टर्म निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाने का मौका दिया है।
शेयर बाजार में दबाव के बावजूद बनी तेजी
यह पूरी तेजी ऐसे समय में देखने को मिल रही है जब भारतीय शेयर बाजार पर वैश्विक कारणों की वजह से दबाव बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हाल के दिनों में उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं, लेकिन इटरनल का प्रदर्शन बाकी कंपनियों से अलग नजर आया है।