Pune

WI vs AUS: मिचेल ओवेन का पहला टी20 डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 का किया ऐलान

WI vs AUS: मिचेल ओवेन का पहला टी20 डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 का किया ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग 11 घोषित की, जिसमें युवा मिचेल ओवेन का डेब्यू तय हुआ। मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण बाहर हैं, जबकि टिम डेविड को आराम दिया गया है। कप्तान मार्श की अगुवाई में नई टीम तैयार।

WI vs AUS 1st t20: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 21 जुलाई से शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस मुकाबले में युवा ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को डेब्यू करने का मौका दिया गया है। वहीं, अनुभवी खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट को चोट के चलते सीरीज़ से बाहर कर दिया गया है, जिससे टीम में एक नया संतुलन देखने को मिल सकता है।

जमैका के सबाइना पार्क में पहला मुकाबला

टी20 सीरीज़ का पहला मैच जमैका के प्रसिद्ध सबाइना पार्क मैदान में खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के सामने नए उत्साह और संयोजन के साथ उतरने वाली है। मिचेल मार्श की कप्तानी में यह टीम अपने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के उद्देश्य से मैदान में उतर रही है।

मिचेल ओवेन का डेब्यू 

23 वर्षीय मिचेल ओवेन को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है। यह उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ हो सकता है। ओवेन ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में पहले ही अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी के लिए मशहूर हो चुके हैं। उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में मात्र 29 गेंदों में शतक जड़कर सभी को चौंका दिया था।

मैथ्यू शॉर्ट हुए बाहर, मैकगर्क को मिलेगा ओपनिंग का जिम्मा

मैथ्यू शॉर्ट जो ऑस्ट्रेलिया के टी20 सेटअप में एक अहम ओपनर माने जाते हैं, वह अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए और अब पूरी सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी में युवा जैक फ्रेजर मैकगर्क को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैकगर्क के पास यह एक सुनहरा अवसर है कि वे खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित कर सकें।

टिम डेविड को भी दिया गया आराम

ऑस्ट्रेलिया के पावर हिटर टिम डेविड अभी हैम्स्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं, इसलिए उन्हें पहले मैच के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह पर कूपर कोनोली को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की पहले मैच के लिए घोषित प्लेइंग 11

  • मिचेल मार्श (कप्तान)
  • जैक फ्रेजर मैकगर्क
  • जोश इंगलिस (विकेटकीपर)
  • कैमरून ग्रीन
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • मिचेल ओवेन
  • कूपर कोनोली
  • बेन ड्वार्शिस
  • सीन एबॉट
  • नाथन एलिस
  • एडम जम्पा

मिचेल ओवेन का अब तक का सफर

मिचेल ओवेन को ऑस्ट्रेलिया का अगला टी20 स्टार माना जा रहा है। उन्होंने अब तक 48 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.26 की औसत से 960 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 180 से अधिक का रहा है। यह उन्हें बेहद विस्फोटक बल्लेबाज साबित करता है। वहीं गेंदबाजी में भी ओवेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 विकेट अपने नाम किए हैं। ऑलराउंड क्षमताओं के कारण टीम में उनकी भूमिका काफी अहम मानी जा रही है।

कप्तान मार्श ने जताया भरोसा

टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हम युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देना चाहते हैं और मिचेल ओवेन उनमें से एक हैं जिनमें हमें भविष्य का सितारा दिखता है। वह नेट्स में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह मैदान पर भी वही आत्मविश्वास दिखाएंगे।'

वेस्टइंडीज के खिलाफ रणनीति होगी आक्रामक

वेस्टइंडीज की टीम टी20 क्रिकेट में अपने आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की रणनीति भी खुलकर खेलने की होगी। मार्श, मैक्सवेल, ग्रीन और अब ओवेन जैसे खिलाड़ी टीम को पावर-पैक बैटिंग यूनिट बना रहे हैं। वहीं जम्पा, एलिस और एबॉट की गेंदबाजी तिकड़ी मैच का पासा पलटने की क्षमता रखती है।

Leave a comment