Columbus

SBI की 400 दिनों वाली सुपरहिट FD स्कीम, 31 मार्च 2025 तक आखिरी मौका

SBI की 400 दिनों वाली सुपरहिट FD स्कीम, 31 मार्च 2025 तक आखिरी मौका
अंतिम अपडेट: 14-03-2025

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की लोकप्रिय अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Amrit Kalash FD) स्कीम में निवेश करने का यह अंतिम मौका है। 400 दिनों की इस विशेष एफडी योजना की डेडलाइन 31 मार्च 2025 तय की गई है। यदि आप इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द निवेश करना जरूरी है।

SBI की अमृत कलश FD क्यों है खास?

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाओं को सुरक्षित निवेश और निश्चित रिटर्न के लिए पसंद किया जाता है। SBI की 400 दिनों वाली स्पेशल एफडी स्कीम खासतौर पर उन निवेशकों के बीच लोकप्रिय हुई है, जो सुरक्षा के साथ आकर्षक ब्याज दरों की तलाश में हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर सामान्य ग्राहकों को 7.10% वार्षिक ब्याज मिलता है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर बढ़कर 7.60% हो जाती है।

कई बार बढ़ाई जा चुकी है डेडलाइन

SBI ने यह स्कीम 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च की थी, और शुरुआत में इसकी अंतिम तिथि 23 जून 2023 तय की गई थी। इसके बाद बढ़ती मांग को देखते हुए डेडलाइन को 31 दिसंबर 2023, फिर 31 मार्च 2024, 30 सितंबर 2024 और अब इसे 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?

यदि कोई सामान्य निवेशक 1 लाख रुपये निवेश करता है, तो उसे 400 दिनों में 7,100 रुपये ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इसी निवेश पर 7,600 रुपये की ब्याज राशि प्राप्त होगी।

अगर कोई व्यक्ति 10 लाख रुपये निवेश करता है, तो उसे सालाना 71,000 रुपये का ब्याज मिलेगा, यानी हर महीने 5,916 रुपये की कमाई होगी। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने 6,333 रुपये मिल सकते हैं। इस योजना में अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक निवेश किया जा सकता है।

कैसे मिलेगा ब्याज?

इस योजना में निवेशक मंथली, तिमाही और छमाही आधार पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। मैच्योरिटी पर ब्याज राशि टीडीएस कटौती के बाद ग्राहक के खाते में जमा कर दी जाएगी।

कैसे करें निवेश?

इस स्कीम में निवेश करने के लिए ग्राहक SBI की योनो (YONO) ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, SBI की नजदीकी शाखा में जाकर भी निवेश किया जा सकता है।

Leave a comment