चारधाम यात्रा में 50 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगी। स्क्रीनिंग केंद्र, बहुभाषी स्टाफ और 13 भाषाओं में हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है।
Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड में शुरू हो रही चारधाम यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 50 साल से अधिक उम्र के यात्रियों के लिए अनिवार्य हेल्थ चेकअप का नियम लागू कर दिया है। इस दिशा में यात्रा मार्ग पर स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां यात्रियों की जांच और प्राथमिक स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध रहेगा।
यात्रा मार्ग पर बहुभाषी हेल्थ स्टाफ
इन स्क्रीनिंग सेंटर्स पर बहुभाषी स्टाफ की तैनाती की गई है ताकि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को उनकी भाषा में बेहतर सेवा दी जा सके। इसके साथ ही, 13 भाषाओं में हेल्थ एडवाइजरी जारी की जा रही है जिसे QR Code के ज़रिए होटल, रेस्टोरेंट और पार्किंग स्थानों पर स्कैन कर प्राप्त किया जा सकता है।
केदारनाथ अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं
केदारनाथ में बन रहा 17 बेड वाला अस्पताल अब लगभग तैयार है। यात्रा शुरू होने से पहले इसकी दो मंजिलें पूरी तरह कार्यरत हो जाएंगी। इस अस्पताल को एक्स-रे, ईसीजी, ब्लड टेस्ट, मल्टी पैरामीटर मॉनिटर जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है।
यात्रा मार्ग पर और भी मजबूत चिकित्सा व्यवस्थाएं
- फाटा व पैदल मार्ग पर भी चिकित्सा इकाइयों को सशक्त किया गया है और हड्डी रोग विशेषज्ञ तैनात किए जाएंगे।
- चमोली जिले में 30 अप्रैल तक 20 मेडिकल यूनिट्स पूरी तरह तैयार हो जाएंगी।
- गौचर बैरियर, कर्णप्रयाग, बदरीनाथ, पांडुकेश्वर जैसे स्थानों पर स्क्रीनिंग पॉइंट सक्रिय रहेंगे।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की रोटेशन तैनाती
स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा के दौरान हर जिले से विशेषज्ञ डॉक्टरों की रोटेशन पर तैनाती का प्लान बनाया है। इनमें ऑर्थोपेडिक सर्जन, फिजिशियन, जनरल सर्जन और निश्चेतक जैसे विशेषज्ञ शामिल होंगे।
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तृत नेटवर्क
यात्रा मार्ग पर सरकार द्वारा निम्नलिखित सुविधाएं तैनात की जाएंगी:
- 121 नर्स
- 26 फार्मासिस्ट
- 309 ऑक्सीजन बेड
- 6 ICU बेड
- 13 विभागीय एंबुलेंस
- 17 एंबुलेंस (108 सेवा)
- 1 ब्लड बैंक और 2 ब्लड स्टोरेज यूनिट