पहलगाम आतंकी हमले की साजिश लश्कर के सैफुल्लाह कसूरी ने बनाई थी। पाकिस्तान सेना की मदद से पांच आतंकियों ने हमला अंजाम दिया। हमले का पाक कनेक्शन सामने आया है।
EXCLUSIVE: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गुत्थी अब सुलझने लगी है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले की योजना लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी ने बनाई थी। फरवरी में इस हमले की पहली मीटिंग हुई थी, जिसमें सैफुल्लाह ने पांच आतंकियों को हमला करने के लिए तैयार किया।
इसके बाद, मार्च में एक और मीटिंग मीरपुर में हुई, जिसमें हमले के प्लान को अंतिम रूप दिया गया। इस पूरी साजिश में पाकिस्तान की सेना ने भी आतंकियों की मदद की थी, जिसका खुलासा एबीपी न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में हुआ है।
कैसे हुई योजना की शुरुआत?
लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी ने अबू मूसा, इदरीस शाहीन, मोहम्मद नवाज, अब्दुल रफा रसूल और अब्दुल्लाह खालिद के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में पहलगाम हमले की योजना बनाई गई। सैफुल्लाह को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से आदेश मिला था। इसके बाद इन आतंकियों ने अपनी योजना को अमली जामा पहनाया।
पाकिस्तानी सेना का कनेक्शन
सैफुल्लाह ने पाकिस्तानी सेना के कैंप का दौरा किया था, जहां बहावलपुर स्थित सेना के कर्नल ने उनका स्वागत किया था। इसके अलावा, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 18 अप्रैल को आयोजित एक कार्यक्रम में सैफुल्लाह और उसके साथी आतंकियों ने भड़काऊ बयान दिए थे। इन आतंकियों की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जो इस साजिश के पाकिस्तान कनेक्शन को उजागर करते हैं।
इस रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि पहलगाम हमले की साजिश पाकिस्तान के आतंकी संगठनों द्वारा रची गई थी, और इसमें पाकिस्तानी सेना की भी मिलीभगत थी। भारत सरकार और सुरक्षा बल अब इस पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में हैं।