जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल के घर सुरक्षाबलों ने छापा मारा, जहां विस्फोटक सामग्री मिली। जैसे ही टीम बाहर निकली, एक तेज धमाका हुआ। गनीमत रही कि जवान सुरक्षित बाहर निकल आए।
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहुचर्ज़ पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में, दक्षिण कश्मीर के त्राल के मंगनहामा गांव में सुरक्षाबलों की एक टीम आतंकी आसिफ शेख के घर की तलाशी लेने पहुंची।
तलाशी के दौरान घर में विस्फोटक सामग्री दिखने पर जवान बाहर निकले और तभी एक तेज धमाका हो गया। राहत की बात ये रही कि टीम समय रहते बाहर निकल चुकी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पहलगाम हमले में शामिल था आतंकी आदिल
सेना ने इस कार्रवाई के तहत लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी आदिल गुरी के बिजबेहरा स्थित घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिल 22 अप्रैल को पहुचर्ज़ बैसरन इलाके में हुए हमले में शामिल था, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, आदिल ने 2018 में पाकिस्तान की यात्रा की थी और वहीं पर आतंकी प्रशिक्षण प्राप्त कर 2024 में भारत लौटा था। अब वह सुरक्षा एजेंसियों की रेडार पर है।
सरकार ने हमले के बाद लिए 5 कड़े फैसले
इस हमले के बाद देश में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता गहराई है। इसके जवाब में 24 अप्रैल को बुलाई गई नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की बैठक में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए:
- सिंधु जल संधि पर रोक
- पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द
- अटारी-वाघा बॉर्डर चेकपोस्ट बंद
- पाक उच्चायोग पर कार्रवाई
- इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास बंद करने का फैसला
सेना और सुरक्षा एजेंसियां इस वक्त दक्षिण कश्मीर में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रही हैं। आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत साफ हैं—अब कोई भी आतंकी संगठन भारत में दहशत फैलाकर बिना जवाब के नहीं बच पाएगा।