128 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने जा रहा है। लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक में यह ऐतिहासिक खेल टी-20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार क्रिकेट मुकाबले कैलिफोर्निया के पोमोना (Pomona) शहर में खेले जाएंगे।
स्पोर्ट्स न्यूज़: 128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होने जा रही है और वो भी लॉस एंजेलिस 2028 में! जैसे ही इस बात की आधिकारिक घोषणा हुई, फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है, खासतौर पर भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे क्रिकेट-प्रेमी देशों में। लेकिन चूंकि यह खेल कुछ देशों में ही ज्यादा लोकप्रिय है, इसलिए इसे वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने और विस्तार देने के मकसद से ओलंपिक में शामिल किया गया है।
कहां स्थित है पोमोना?
पोमोना अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया क्षेत्र में स्थित एक शांत लेकिन समृद्ध शहर है। यह लॉस एंजेलिस काउंटी में आता है और एलए से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। पोमोना का इतिहास 1922 से शुरू होता है जब यहां लॉस एंजेलिस काउंटी फेयर की शुरुआत हुई थी। यही 500 एकड़ में फैला इवेंट कॉम्प्लेक्स अब 2028 ओलंपिक क्रिकेट मुकाबलों की मेजबानी करेगा।
कैसा होगा क्रिकेट का वेन्यू?
ओलंपिक क्रिकेट मुकाबलों के लिए पोमोना में एक अस्थायी स्टेडियम बनाया जाएगा। यह स्टेडियम खासतौर पर सिर्फ ओलंपिक खेलों के लिए तैयार होगा और इसके बाद इसे तोड़ दिया जाएगा। स्टेडियम के निर्माण का कार्य ओलंपिक शुरू होने से ठीक एक महीने पहले तक पूरा कर लिया जाएगा। जुलाई में जब ओलंपिक मुकाबले आयोजित होंगे, तब पोमोना का मौसम बेहद अनुकूल होगा। दिन का औसत तापमान 26°C और रात का तापमान 18°C के आसपास रहने की उम्मीद है। यह मौसम खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए आरामदायक होगा।
किस फॉर्मेट में होगा क्रिकेट?
ओलंपिक 2028 में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। केवल 6 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी, जिससे मुकाबले कम समय में पूरे किए जा सकें। चूंकि ओलंपिक केवल 16 दिनों तक चलता है, इसलिए टी-20 से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता।
कब खेले जाएंगे मुकाबले?
ओलंपिक 14 जुलाई से 30 जुलाई 2028 तक आयोजित किया जाएगा। इसी अवधि में क्रिकेट के सभी मुकाबले भी खेले जाएंगे। क्रिकेट को आखिरी बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में शामिल किया गया था, जहां ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मुकाबला खेला गया था। इसके बाद 128 साल तक क्रिकेट ओलंपिक से बाहर रहा।
क्रिकेट को क्यों शामिल किया गया ओलंपिक में?
क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का मकसद इसे वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाना है। अमेरिका, जर्मनी, ब्राजील जैसे देशों में क्रिकेट अभी सीमित है, लेकिन ओलंपिक में इसके आने से यह खेल नए दर्शकों तक पहुंचेगा।
वर्तमान ICC T20 रैंकिंग में कौन टॉप पर?
भारत – रैंक 1 (264 पॉइंट्स)
ऑस्ट्रेलिया – रैंक 2 (259 पॉइंट्स)
इंग्लैंड – रैंक 3 (254 पॉइंट्स)
न्यूजीलैंड – रैंक 4 (248 पॉइंट्स)
वेस्टइंडीज – रैंक 5 (247 पॉइंट्स)
अमेरिका – रैंक 17 (लेकिन होस्ट देश होने के नाते डायरेक्ट एंट्री तय मानी जा रही है)