शिरोमणि अकाली दल को इस महीने नया अध्यक्ष मिल सकता है। 8 अप्रैल को बैठक में सुखबीर बादल के नाम पर फैसला संभव है। उपचुनाव प्रत्याशी की घोषणा भी होगी।
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) में संगठनात्मक बदलाव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। पार्टी को इसी महीने नया अध्यक्ष मिल सकता है। इसको लेकर 8 अप्रैल को पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें अगले अध्यक्ष के नाम पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है।
State Delegates करेंगे अध्यक्ष का चुनाव
शनिवार को गुरुद्वारा सिंह सभा, मॉडल टाउन में हुई बैठक में छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए चर्चाएं हुईं, जहां से चार-चार स्टेट डेलीगेट्स चुने जाने हैं। इन डेलीगेट्स का चयन करने की जिम्मेदारी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड को सौंपी गई है। यही डेलीगेट्स पार्टी के अगले अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
Sukhbir Badal के नाम पर लगभग सहमति
मीटिंग के बाद माहौल यह संकेत दे रहा है कि Sukhbir Singh Badal का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह गाबडिया ने भी बैठक के दौरान इस ओर इशारा किया।
Recruitment Observer Darbara Singh Guru ने जोर दिया कि 8 अप्रैल से पहले जिला, स्टेट और जनरल डेलीगेट्स का चुनाव जरूरी है और इसे कानूनी वैधता देने के लिए रजिस्टर में विधिवत साइन करना अनिवार्य है।
Recruitment Process पर उठे सवाल
पार्टी की ओर से चयन प्रक्रिया को लेकर भी सवाल उठे। पांच सदस्यीय कमेटी द्वारा की जा रही भर्ती प्रक्रिया पर मीटिंग में चर्चा हुई, जिसमें कुछ वक्ताओं ने मनप्रीत अयाली की टिप्पणियों पर आपत्ति जताई और जत्थेदारों के प्रति सम्मान की बात दोहराई।
उपचुनाव प्रत्याशी का ऐलान अगले हफ्ते
बैठक में पूर्व IAS अधिकारी दरबारा सिंह गुरु और अन्य नेताओं ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल कभी कमजोर नहीं हुआ है और पार्टी एकजुट होकर आगे बढ़ेगी। भूपिंदर सिंह भिंदा ने सभी नेताओं का धन्यवाद करते हुए उपचुनाव को संगठित तरीके से लड़ने की बात कही।
इस अहम बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबडिया, रणजीत सिंह ढिल्लों और अन्य कई चेहरे मौजूद रहेंगे।