Pune

22 साल बाद इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को टेस्ट में दी करारी शिकस्त, शोएब बशीर की फिरकी और तीन शतकों ने रचा इतिहास

22 साल बाद इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को टेस्ट में दी करारी शिकस्त, शोएब बशीर की फिरकी और तीन शतकों ने रचा इतिहास
अंतिम अपडेट: 25-05-2025

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 45 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। यह जीत इंग्लैंड के लिए खास इसलिए भी रही क्योंकि दोनों टीमों के बीच पिछला टेस्ट मुकाबला साल 2003 में खेला गया था, यानी पूरे 22 साल बाद दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने हुईं।

स्पॉट्स न्यूज़: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास दोहराते हुए 22 वर्षों बाद एक बार फिर जिम्बाब्वे को टेस्ट मैच में करारी शिकस्त दी है। इस एकमात्र टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश टीम ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रनों से हराकर अपना दबदबा साबित किया। इस जीत की नींव इंग्लैंड के तीन बेहतरीन शतकों और युवा स्पिनर शोएब बशीर के शानदार प्रदर्शन ने रखी। बशीर ने कुल 9 विकेट झटके और 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया।

22 साल बाद भिड़ंत, 22 साल पुराना हिसाब चुकता

साल 2003 के बाद पहली बार इंग्लैंड और जिम्बाब्वे की टेस्ट टीमों का आमना-सामना हुआ, और एक बार फिर इंग्लैंड ने जीत का परचम लहराया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 565 रनों पर पारी घोषित की और फिर दोनों पारियों में जिम्बाब्वे को 265 और 255 रनों पर समेट दिया। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही। ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। क्राउली ने 124 रन बनाए, जिसमें 18 चौके शामिल थे, जबकि डकेट ने तेजतर्रार 140 रनों की पारी खेली।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ओली पोप ने तो जैसे बल्लेबाजी की नई परिभाषा ही गढ़ दी। उन्होंने 176 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 24 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पारी को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया, जहां से वापसी करना जिम्बाब्वे के लिए असंभव लगने लगा। हैरी ब्रूक ने भी 58 रनों का योगदान देकर पारी को और मजबूत किया। इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 565 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

शोएब बशीर की फिरकी का जादू

इंग्लैंड की इस जीत में गेंदबाजी भी उतनी ही अहम रही, जितनी बल्लेबाजी। खासतौर पर युवा स्पिनर शोएब बशीर ने पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट झटककर मैच का रुख पूरी तरह इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया। बशीर ने ना केवल रन रोकने का काम किया, बल्कि नियमित अंतराल पर विकेट लेकर जिम्बाब्वे की कमर तोड़ दी। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में संभल नहीं पाई और 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

जिम्बाब्वे की ओर से ब्रायन बेनेट और सीन विलियम्स ने लड़ी जंग

हालांकि हार के बावजूद ब्रायन बेनेट ने पहली पारी में 139 रनों की यादगार पारी खेली, जिसने दर्शकों को प्रभावित किया। उनके अलावा कप्तान क्रेग इर्विन (42 रन) और अनुभवी सीन विलियम्स (25 रन) ही कुछ योगदान दे सके। दूसरी पारी में सिकंदर रजा (60 रन) और सीन विलियम्स (88 रन) ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे और टीम केवल 255 रनों तक सिमट गई।

मैच में कुल 9 विकेट झटकने वाले शोएब बशीर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया। उनकी फिरकी और नियंत्रण ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को उलझाकर रख दिया।

Leave a comment