Pune

23 साल बाद यशराज की हीरोइन का बदला अंदाज़, एक्टिंग छोड़ बनीं करोड़ों की बिजनेसवुमन

23 साल बाद यशराज की हीरोइन का बदला अंदाज़, एक्टिंग छोड़ बनीं करोड़ों की बिजनेसवुमन

ट्यूलिप जोशी ने 2002 में बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया, लेकिन एक्टिंग छोड़ अब वो सफल बिजनेसवुमन बन चुकी हैं। उन्होंने फिल्मों को अलविदा कहकर पति विनोद नायर संग कंसल्टिंग फर्म शुरू की और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

Tulip Joshi: बॉलीवुड की दुनिया ऐसी है जहां रोज़ कोई चमकता है और कोई गुम हो जाता है। लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जो भले ही अब पर्दे पर न दिखें, पर लोगों की यादों में हमेशा जिंदा रहते हैं। ऐसा ही एक नाम है – ट्यूलिप जोशी। 2002 में यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली इस एक्ट्रेस ने पहली ही फिल्म से दिल जीत लिया था। लेकिन फिर अचानक वो ग्लैमर वर्ल्ड से गायब हो गईं। आज 23 साल बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल चुकी है।

यशराज फिल्म से धमाकेदार शुरुआत

साल 2002 में जब ‘मेरे यार की शादी है’ रिलीज़ हुई, तो हर किसी की नजर उस नई एक्ट्रेस पर पड़ी जो उदय चोपड़ा के अपोजिट थीं। ट्यूलिप जोशी, जिन्होंने फिल्म में अंजलि शर्मा का किरदार निभाया था, अपनी खूबसूरती और सादगी से दर्शकों के दिलों में बस गईं। फिल्म हिट रही और ट्यूलिप को खूब तारीफ मिली। लेकिन जैसा कि फिल्म इंडस्ट्री में होता है, एक फिल्म की सफलता के बाद भी करियर की गारंटी नहीं मिलती। ट्यूलिप ने इसके बाद कुछ हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वैसा स्टारडम नहीं मिल पाया जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।

आदित्य चोपड़ा की पार्टी से मिली पहली फिल्म

ट्यूलिप का बॉलीवुड में आना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दरअसल, वो आदित्य चोपड़ा की पहली पत्नी पायल खन्ना की करीबी दोस्त थीं। आदित्य और पायल की शादी में जब ट्यूलिप पहुंचीं, तो वहां मौजूद लोगों की नजर उन पर टिक गई। आदित्य चोपड़ा ने उनकी पर्सनैलिटी देख उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया। कुछ समय बाद उन्हें 'मेरे यार की शादी है' का ऑफर मिल गया। खास बात ये है कि ट्यूलिप का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था। उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया था और मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी।

जब ग्लैमर को कहा अलविदा

2015 में ट्यूलिप जोशी ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। ये फैसला उन्होंने बिना किसी विवाद, बिना शोर-शराबे के लिया। इसका कारण था उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आए बड़े बदलाव।

उन्होंने कैप्टन विनोद नायर से शादी की – जो एक पूर्व आर्मी ऑफिसर, लेखक और अब सफल बिजनेसमैन हैं। दोनों चार साल तक लिव-इन में रहे और फिर शादी की। इसके बाद दोनों ने मिलकर एक कंसल्टिंग फर्म शुरू की, जिसमें ट्यूलिप डायरेक्टर हैं। यह कंपनी कॉर्पोरेट ट्रेनिंग, लीडरशिप डेवलपमेंट, लाइफ काउंसलिंग जैसे क्षेत्रों में काम करती है।

करोड़ों का बिजनेस और नई पहचान

ट्यूलिप जोशी अब एक्टिंग से पूरी तरह दूरी बना चुकी हैं, लेकिन उन्होंने बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम कमा लिया है। वह अब सिर्फ एक पूर्व अभिनेत्री नहीं, बल्कि सक्सेसफुल बिजनेसवुमन और वैदिक काउंसलर भी हैं। उनका बिजनेस करोड़ों का टर्नओवर करता है और वह कई नामी कॉर्पोरेट्स को कंसल्टिंग देती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव हैं और अपनी प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ से जुड़ी झलकियां शेयर करती रहती हैं।

45 की उम्र में भी हैं उतनी ही खूबसूरत

ट्यूलिप जोशी की उम्र भले ही 45 साल हो चुकी हो, लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस देखकर कोई अंदाज़ा नहीं लगा सकता। उन्होंने योग, ध्यान और वैदिक जीवनशैली को अपनाकर खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाया है। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स में साफ नजर आता है कि वो अपनी नई ज़िंदगी से संतुष्ट हैं और फिल्मी दुनिया को बिल्कुल भी मिस नहीं करतीं।

फिल्मी करियर छोटा लेकिन यादगार

भले ही ट्यूलिप का फिल्मी सफर छोटा रहा हो, लेकिन दर्शकों ने उन्हें कभी नहीं भुलाया। 'मेरे यार की शादी है' में उनका मासूम चेहरा आज भी बॉलीवुड प्रेमियों की यादों में ताज़ा है। उन्होंने साबित किया कि फिल्म इंडस्ट्री से बाहर भी एक मजबूत और सफल जीवन बनाया जा सकता है।

Leave a comment